Top News

मुस्लिम तालिबात का मुकद्दमा लड़ने वाले की मुखालफत

 राम कृष्ण आश्रम ने वकील का दिफा किया

बंगलूरू : आईएनएस, इंडिया

कर्नाटक में हिजाब तनाजा का मुआमला जोर पकड़ता जा रहा है। रियासत के कारवार में वाके राम कृष्णा आश्रम ने इस मुकद्दमे में मुस्लिम तलबा की नुमाइंदगी करने वाले एक वकील का दिफा करते हुए कहा है कि कर्नाटक के स्कूलों और कॉलिजों में हिजाब का तनाजा गैर जरूरी है, अमन और हम आहंगी के मुफाद में नहीं। सीनीयर एडवोकेट देवदत्त कामत स्कूलों और कॉलिजों में हिजाब पहनने के हक के लिए लड़ने वाली तालिबात का मुकद्दमा लड़ रहे हैं। लेकिन इस मुआमले में दाएं बाजू के नजरियात के लोग इस्लामी किताबों का हवाला देते हुए उन्हें निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। 

  • मुखालफत-विरोध
  • तनाजा-विवाद
  • तालिबात-छात्रा

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने