Top News

उर्स की कामयाबी पर अजमेर जिला इंतेजामिया ने की चादर पेश

 अंजुमन सैयदजादगान ने जिला इंतेजामिया व सहाफियों का किया इस्तकबाल

मोहम्मद हासम अली

अजमेर : हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह के 810 वें सालाना उर्स पाक की कामयाब तकमील के मौके पर जिला इंतेजामिया की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर शुक्राना अदा किया गया। बुलंद दरवाजे से जुलूस की शक्ल में चादर दरगाह पहुंची जिसमें डिवीजनल कमीश्नर बीएल मेहरा, आईजी रुपेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस कप्तान विकास शर्मा और दीगर ओहदेदारान मौजूद थे। इस मौके पर ख्वाजा साहब की बारगाह में अकीदत से चादर पेश कर मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। 

इसके साथ ही अंजुमन सैय्यद जादगान की जानिब से जिला इंतेजामिया के तमाम ओहदेदारों और सहाफियों का इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर रिपोर्टर वाहिद खान को भी मोमेंटो देकर एजाज से नवाजा गया। तकरीब में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का खानू खान, विधायक रफीक खान और एक्स एजूकेशन मिनिस्टर नसीम अख्तर सहित दीगर कांग्रेसी नेता मौजूद थे। 

  • कामयाब तकमील-सफलतापूर्वक संपन्न
  • सहाफी-पत्रकार
  • इस्तकबाल-स्वागत

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने