हॉर्स शो जम्पिंग कार्यक्रम में घुड़सवार एनसीसी सीनियर अंडर आॅफिसर अपूर्व पांडेय, सीनियर अंडर आॅफिसर अमित, अंडर आॅफिसर भारती, अंदर आॅफिसर प्रतीक देव, अंडर आॅफिसर भूमिका कौशिक, अंडर आॅफिसर करण कुमार साहू, अंडर आॅफिसर रेखा, अंडर आॅफिसर प्रियंका, कॉर्पोरल प्रकाश शर्मा, कॉर्पोरल रोशनी देहमुख, सार्जेंट बबिता, कैडेट डोमेन्द्र ने घुड़सवारी का हुनर प्रदर्शित किया। इन कैडेटों को बेहतरीन घुड़सवार बनाने में दफेदार रायडर रजनीश का विशेष योगदान है।
शो जम्पिंग कार्यक्रम के समापन पश्चात रैंक के लिए चयनित एनसीसी कैडेटों को कुलपति डॉ दक्षिणकर एवं कुमारी मिश्रा द्वारा रैंक लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी मिश्रा न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं सिविल जज ने एनसीसी कैडेटों को साइबर क्राइम के संबंध में व्याख्यान दिया साथ ही आॅनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर स्टॉकिंग से अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल संचालन में लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, लेफ्टिनेंट किरण, सूबेदार एके सिंह, जेसीओ एनएन शिवजी, क्वार्टर मास्टर दिलीप सेनापति, अर्जुन गुरमे एवं अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।