Top News

घुड़सवार एनसीसी कैडेटों ने दिखाए शो जम्पिंग करतब

 

दुर्ग। 1 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा में कैम्प कमांडेन्ट कर्नल तुषार उपासनी के निर्देशन में संचालित सात दिवसीय शिविर के तहत शुक्रवार को घुड़सवार कैडेटों ने शो जम्पिंग करतब दिखाकर श्रेष्ठ घुड़सवार होने का साक्ष्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ एनपी दक्षिणकर, कुलपति दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि रुचि मिश्रा न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं सिविल जज दुर्ग, रजिस्ट्रार डॉ आरके सोनवाने, डॉ आरपी तिवारी निदेशक विस्तार शिक्षा, वित्त अधिकारी एस काले थे। 

हॉर्स शो जम्पिंग कार्यक्रम में घुड़सवार एनसीसी सीनियर अंडर आॅफिसर अपूर्व पांडेय, सीनियर अंडर आॅफिसर अमित, अंडर आॅफिसर भारती, अंदर आॅफिसर प्रतीक देव, अंडर आॅफिसर भूमिका कौशिक, अंडर आॅफिसर करण कुमार साहू, अंडर आॅफिसर रेखा, अंडर आॅफिसर प्रियंका, कॉर्पोरल प्रकाश शर्मा, कॉर्पोरल रोशनी देहमुख, सार्जेंट बबिता, कैडेट डोमेन्द्र ने घुड़सवारी का हुनर प्रदर्शित किया। इन कैडेटों को बेहतरीन घुड़सवार बनाने में दफेदार रायडर रजनीश का विशेष योगदान है।

शो जम्पिंग कार्यक्रम के समापन पश्चात रैंक के लिए चयनित एनसीसी कैडेटों को  कुलपति डॉ दक्षिणकर एवं कुमारी मिश्रा द्वारा रैंक लगाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी मिश्रा न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं सिविल जज ने एनसीसी कैडेटों को साइबर क्राइम के संबंध में व्याख्यान दिया साथ ही आॅनलाइन धोखाधड़ी एवं साइबर स्टॉकिंग से अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल संचालन में लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, लेफ्टिनेंट किरण, सूबेदार एके सिंह, जेसीओ एनएन शिवजी, क्वार्टर मास्टर दिलीप सेनापति, अर्जुन गुरमे एवं अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने