Top News

उडपी डिग्री कालेज की 60 तालिबात घर लौटीं, आनलाईन देंगी इम्तेहान


 तालीम और हिजाब दोनों जरूरी, हाईकोर्ट के फैसले तक कॉलेज आने पर रोक

मंगलूर : कर्नाटक के उडपी जिÞला में गर्वनमेंट जी शंकर मेमोरियल वीमनस फर्स्ट क्लास डिग्री कॉलेज में जेरे ताअलीम तकरीबन 60 फाईनल एयर तालिबात जुमेरात को उस वक़्त घर लौट गर्ईं, जब उन्हें हिजाब उतारने पर मजबूर किया गया। मुस्लिम तालिबात ने कॉलेज इंतेजामिया से बहस की कि वजीरे आला ने वजाहत की है कि डिग्री कॉलेजों में यकसां जाबता नहीं है, लेकिन ओहदेदारों ने कहा कि कॉलेज की तरक़्की कमेटी ने कवाइद वाजा किए हैं। तालिबात का इसरार था कि वो सर ढांपे बगैर क्लास में नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि हिजाब और तालीम दोनों उनके लिए अहम हैं। वो ये भी चाहती थीं कि अगर हुकूमत डिग्री कॉलिजों में यकसां जाबता मुतआरिफ कराने का फैसला करती है तो कॉलेज कमेटी उसे तहरीरी तौर पर दे दे। 

यहां सिर्फ कालेज कमेटी का फैसला चलता है

एक तालिबा ने सहाफियों को बताया कि वजीरे आला ने वाजेह किया है कि डिग्री कॉलेजों में हिजाब का उसूल लागू नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब हमने इस बारे में पूछा तो वो कहते हैं कि यहां सिर्फ कॉलेज कमेटी का फैसला लागू होता है। उन्होंने कहा कि हिजाब उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है और वो उसे हर वक्त क्लासों में पहनती हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई आपसे अचानक उसे उतारने को कहे तो उसे नहीं उतारा जा सकता। हमने कॉलेज से कहा है कि वो हमारे लिए आॅनलाइन क्लासिज का इनइकाद करे। तालिबात का कहना था कि जब तक हाईकोर्ट इस मुआमले पर कोई फैसला नहीं देता वो कॉलेज नहीं आयेंगी और क्लासिज में शिरकत नहीं करेंगी। 

फोर्स तैनात

कॉलेज में क्लासिज खुश उस्लूबी से जारी हैं। किसी भी नाखुशगवार वाके को रोकने के लिए कॉलेज के अहाते में पुलिस फोर्स को तायिनात किया गया है। उडपी के ऐडीशनल सपरंटंडनट आफ पुलिस ने मीडिया को बताया कि कॉलेज के दुबारा खुलने के दूसरे दिन जिÞले के तमाम कॉलिजों में सूरत-ए-हाल पुरअमन है। उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम तालिबात हिजाब उतारने की खाहिशमंद थीं, उन्हें कॉलेज में शिरकत की इजाजत दी गई है।

 

जिन कॉलेजों में ड्रेस कोड नहीं, वहां पाबंदी नहीं होगी

हिजाब तनाजा के दरमियान कर्नाटक के वजीरे तालीम की वजाहत

बंग्लूरू : कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू होने वाला हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर बैनुल अकवामी दबाव भी बनना शुरू हो गया है। कर्नाटक के आला तालीम के वजीर डाक्टर अश्वत्थ नारायण ने वाजेह किया है कि रियासत के इन डिग्री कॉलिजों में किसी भी किस्म के लिबास पर कोई पाबंदी नहीं है, जहां कॉलेज डेवलपमंट कमेटी ने डेÑस कोड तय नहीं किया है। हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में समाअत जारी है। लड़कियों की जानिब से हिजाब की हिमायत में दलायल अभी मुकम्मल नहीं हुए हैं। कुछ लोग हिजाब के हक में बेलगावी में कॉलिजों के बाहर जमा हुए। जब भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने तकरीबन निस्फ-दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। बेलगावी के इलावा कई दीगर मुकामात पर भी हिजाब के हक में मुजाहिरे हुए। रियासत के आला तालीम के वजीर डाक्टर अश्वत्थ नारायण ने वाजेह किया है कि डिग्री कॉलिजों में हिजाब पर पाबंदी सिर्फ उन जगहों पर होगी, जहां कॉलेज डेवलपमंट कमेटी ने ड्रैस कोड का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने तमाम कॉलिजों के साथ एक वर्चूअल मीटिंग की है और वाजेह हिदायात दी है कि जहां भी ड्रेस कोड लागू नहीं है, वहां पाबंदी नहीं होगी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने