Top News

आईसीसी वीमनज वर्ल्ड कप फातेह को मिलेगी 13 लाख 20 हजार डालर की इनामी रकम

 

2017 वर्ल्ड कप को मिलने वाली टीम से दोगुनी रकम

दुबई। न्यूजीलैंड में मुनाकिद होने वाले आइन्दा आईसीसी वीमनज वर्ल्ड कप की फातेह टीम को 1; 46; 3220,000 अमरीकी डालर की इनामी रकम मिलेगी, जो इंगलैंड में 2017 वर्ल्ड कप की फातेह टीम को मिलने वाली रकम से दोगुनी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कहा कि टूर्नामेंट की कुल इनामी रकम में 75 फीसद इजाफा हुआ है। 3;46;5 मिलियन डालर की इनामी रकम आठ टीमों में तकसीम की जाएगी जो गुजिश्ता टूर्नामेंट से 15 लाख डालर ज्यादा है।। टूर्नामेंट के रनर अप को 6 लाख डालर की इनामी रकम मिलेगी जो 2017 के रनर अप हिन्दोस्तान को मिलने वाली रकम से 70,000 हजार डालर ज्यादा है। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों में से हर एक को तीन लाख डालर मिलेंगे, जबकि ग्रुप मरहले से बाहर होने वाली चार टीमों में से हर एक को 70 हजार डालर मिलेंगे, जो गुिजश्ता टूर्नामेंट के 30 हजार डालर के मुकाबले में दोगुना से भी ज्यादा है। ग्रुप मरहले में जीतने वाली हर टीम को 7 लाख डालर की रकम में से हर एक जीत के लिए 25,000 हजार डालर मिलेंगे। इस साल वर्ल्ड कप में कुल 28 ग्रुप मैच होंगे जो राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएगे। हर टीम को एक-बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। प्वाईंटस टेबल में सरे फेहरिस्त चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्ट-इंडीज के दरमियान 4 मार्च को माउंट मोंगनोई के बे ओवल में खेला जाएगा। फाईनल 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा

इजाफा -बढ़ोतरी 

आइंदा- आगामी 

मुनाकिद -आयोजित 

फातेह -विजेता

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने