✅ नई तहरीक : भिलाई
अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से बारिश के मददे नजर गुजिश्ता बरस की तरह इस बरस भी पसमंदा तबके के बीच छतरी तकसीम की गई। दुर्ग रेलवे स्टेशन, दरगाह पुराना बस स्टैंड और सेक्टर 6 के साईं बाबा मंदिर के सामने जरूरतमंदों को छतरी तकसीम की गई।
इस मौके पर सोसायटी की सदर अंजुम अली, नायब सदर शबाना सिद्दीकी, ज्वायंट सेक्रेटरी शिरीन, लीना तज़मीन, फरीदा अली, खजांची शाहीन खान, अकाउंट आफीसर नीलोफर खान, फ़रहीन नाज़ व बिल्किस मिस्बाह, हुसैन सायरा और सैय्यद जमशेद अली, शोएब सिद्दीकी और सोसायटी के दीगर अलहकार व कारकुन मौजूद थे।