मोहर्रम उल हराम, 1447 हिजरी
----------------------------------------
✅ मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से गुजिश्ता इतवार को बच्चों में दीनी बेदारी और उनकी हौसला अफजाई की गरज से सीरत-ए-हसनैन क्विज कांपीटीशन मुनाकिद किया गया।
जामा मस्जिद के करीब वाके जमात खाना में मुनाकिद इस दीनी मुकाबले में बच्चों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर न सिर्फ अपनी दीनी बेदारी का सबूत दिया बल्कि अक्सर सवालों के सही जवाब देकर बुजुर्गों को हैरत में डाल दिया।
इनआम व इकराम से नवाजे गए फातेह बच्चे
मुकाबले में शामिल सभी 95 बच्चों को जमात पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं दो हिस्सों में बांटकर उनसे दीनी सवालात किए गए जिसके उन्होंने माकूल जवाब दिए। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से जमात पहली से पांचवीं के फातेह बच्चों को 15 सौ रुपए, दूसरा मुकाम हासिल करने वाले को 1000 और तीसरा मुकाम हासिल करने वाले को 500 रुपए नकद, सनद और कलम बतौर इनआम दिया गया। इसी तरह जमात छठवीं से आठवीं के फातेह बच्चे को 2000, दूसरा मुकाम हासिल करने वाले बच्चे को 1500 और तीसरा मुकाम हासिल करने वाले फातेह बच्चे को 1000 रुपए नकद, सनद और कलम का तोहफा दिया गया। दीगर शुरका (प्रतिभागी बच्चों) को बतौर इनआम 100 रुपए नकद, सनद और कलम देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के अराकीन आदिल हामिद सिद्दीकी, संभाग सदर हाजी जाहिद अहमद खान, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, बालोद के जिला सदर अज़हर कुरैशी, सेक्रेटरी रहीम मोहम्मद, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज हसनात सिद्दीकी और फाउंडेशन के दीगर अहलकार हकीम ताज, इस्माईल खान, रिज़वान कुरैशी, आवेश मेमन, बशीर खान, कामरान खान, हमशीरा ग्रुप से शाहिना कुरैशी समेत जामा मस्जिद के ईमाम शकील रज़ा चिश्ती, नायब इमाम मुस्ताक पटेल, इंतेजामिया कमेटी के सदर शाहीद अहमद खान के अलावा कसीर तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।