Top News

लुतरा शरीफ का 65 वां सालाना उर्स 1 नवंबर से, तैयारियां मुकम्मल

‘एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ’ और ‘सौ फीसद वोट’ करने का दिया जाएगा पैगाम
उर्स कमेटी का फैसला, संदल और चादर के दौरान डीजे और धुमाल पर रहेगी पाबंदी

लुतरा शरीफ का 65 वां सालाना उर्स 1 नवंबर से, तैयारियां मुकम्मल

नई तहरीक : रायपुर
 
शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़, हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह, लुतरा शरीफ का 65 वां सालाना उर्सपाक 1 से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड, रायपुर की जानिब से सालाना उर्स पाक के लिए तशकील दी गई कमेटी के अराकीन के मुताबिक हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह, रहमतुल्लाह अलैह के पांच रोजा उर्सपाक की तैयारियां मुकम्मल हो गई है। मोहम्मद जुबैर ने बताया कि उर्सपाक में तमाम तरह के मजहबी, समाजी व ताअलीमी प्रोग्राम के अलावा दीगर पैगाम पर मबनी प्रोग्राम शामिल किए गए हैं। 

तिलावते कलाम पाक से होगा उर्सपाक का आगाज

दम तोड़ती उर्दू को जिंदा करने की जानिब हम कदम होने, मजहब-ए-इस्लाम की रौशन तारीख और हालात-ए-हाजरा से वाबस्ता रहने के लिए पढ़ते रहें ‘नई तहरीक

सालाना उर्स का आगाज एक नवंबर की सुबह 11 बजे परचम कुशाई व नूरानी शाही मस्जिद, लुतरा शरीफ के इमाम हाफिज, हसन अशरफी की कलाम पाक की तिलावत से होगा। रात 9 बजे मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना रिजवान रजा की तकरीर होगी। शाही संदल दरगाह से दोपहर 3 बजे निकलेगा जो हजरत दादी अम्मा की दरगाह, खम्हारिया पहुंचेगा जहां चादरपोशी की जाएगी। शाही संदल के दौरान नागपुर की रेहान मटका पार्टी अपने कलाम पेश करेगी। 

दूसरा दिन (2 नवंबर) 

दोपहर 12:40 बजे मजार-ए-पाक का गुस्ल व सलात-ओ-सलाम व शिजरा खानी होगी। शाम 5 बजे पुराने दरबार में संदल, चादर व महफिले समा के साथ ही दरबारी कव्वाल यासीन शोला व साथी सूफियाना कलाम पेश करेंगे। रात 9 बजे सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के जामे अरबिया मदरसा के मोहम्मद अहमद वारसी कौम से खिताब करेंगे। 

तीसरा दिन (3 नवंबर) 

रात 9 बजे आॅल इंडिया नातिया मुशायरा होगा जिसमें जीशान मथुरावी, मुमताज रजा टांडा, साहिर रजा कलकत्तवी, जमजम व कौशर कलकत्तवी के अलावा जैनुल आबेदीन कानपुरी अपने कलाम पेश करेंगे। मुशायरे की निजामत अमजद रजा बनारसी करेंगे। 

चौथा दिन (4 नवंबर) 

रात 9 बजे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तानी बदायूं (उत्तर प्रदेश) और अनीस नवाब (अहमदाबाद, गुजरात) के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। 

पांचवा दिन (5 नवंबर) 

बाद नमाज-ए-फजर कुरान ख्वानी, नातख्वानी व मनकबत होगी। 11 बजे रंग की महफिल व कुल की फातिहा होगी जिसमें हजरत अल्लामा, मौलाना सैय्यद राशिद मक्की मियां, (किछौछा शरीफ) मुल्क, रियासत व कौम की खुशहाली, अमन-चैन व तरक्की के लिए खुसूसी तौर पर दुआ करेंगे। 

उर्स के दौरान पांचो दिन होगा लंगर 

सालाना उर्सपाक के दौरान पांचो दिन 24 घंटे दरबारी शाही लंगर के अलावा हर रोज सुबह चाय व नाश्ते का माकूल इंतेजाम रहेगा।

दम तोड़ती उर्दू को जिंदा करने की जानिब हम कदम होने, मजहब-ए-इस्लाम की रौशन तारीख और हालात-ए-हाजरा से वाबस्ता रहने के लिए पढ़ते रहें ‘नई तहरीक

डीजे व धुमाल पार्टी पर रहेगी पाबंदी

सालाना उर्सपाक इंतेजामिया कमेटी के मुताबिक इमसाल इंतेखाबी इख्लाकी हिदायत (चुनाव आचार संहिता) और हाईकोर्ट की हिदायात के मद्देनजर संदल व चादर पेश करने के दौरान डीजे व धुमाल पार्टी पर पूरी तरह पाबंदी आईद की गई है। कमेटी की जानिब से जायरीन से इन हिदायात पर सख्ती से अमल करने की गुजारिश की गई है। 

लुतरा शरीफ का 65 वां सालाना उर्स 1 नवंबर से, तैयारियां मुकम्मल

ताअलीम के फरोग के लिए चलाई जाएगी खुसूसी मुहिम

इमसाल उर्स के दौरान मुस्लिम व दीगर मआशरे के बच्चों की ताअलीम व तर्बियत को लेकर खुसूसी मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम के तहत स•ाी पांचों दिन ‘एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ’ के पैगाम के साथ 12 साल तक की उम्र के बच्चों को कॉपी, पेन व पेंसिल किट तकसीम की जाएगी। साथ ही उर्सपाक इंतेजामिया कमेटी की जानिब से विधानस•ाा इंतेखाब में सौ फीसद वोटिंग करने के लिए लोगो को मोटीवेट किया जाएगा। 

एजाजी तकरीब 2 को 

सालाना उर्स के दौरान उर्स इंतेजामिया कमेटी की की जानिब से 2 नवंबर को दोपहर दरगाह कैंपस में कौम की फलाह व बहबूद के लिए अपनी जिंदगी सर्फ कर देने वाले होशमंद लोगों व उनके वारिसान को एजाज से नवाजा जाएगा। 

उर्सपाक की तकरीब को कामयाब बनाने के लिए सदर, वक्फ बोर्ड के अराकीन सैय्यद फैसल रिजवी (रायपुर) की हिदायत पर अराकीन इरशाद अली, हाजी मोहम्मद इकबाल हक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद जुबैर महमूद, रियाज अशरफी, हाजी अब्दुल करीम बेग, रोशन खान, इशाक खान, महबूब खान,अब्दुल रहीम व मोहम्मद कुद्दूस के अलावा दरगाह लुतरा शरीफ से जुड़े तमाम खिदमतगार तैयारी में जुटे हुए हैं।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने