Top News

श्री जलाराम प्राची राज्य शतरंज स्पर्धा के तीसरे चक्र में एस धनंजय की बढ़त बरकरार

नई तहरीक : दुर्ग 

जिला शतरंज संघ द्वारा लालजी भाई आडतिया की स्मृति में श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा के तीसरे चक्र में इंटरनेशनल मास्टर नार्म की उपाधि प्राप्त करने वाले भिलाई के युवा खिलाड़ी एस धनंजय ने 3 अंकों के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी है। 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने बताया कि स्पर्धा के दूसरे दिन 3 चक्रों पश्चात टॉप बोर्ड पर भिलाई के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एस धनंजय ने काले मोहरों से खेलते हुए दुर्ग के वंश अग्रवाल को सिसिलियन डिफेंस से हार मानने पर मजबूर कर दिया। वही बोर्ड नंबर दो पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां रायगढ़ के शुभम सिंह ने काले मोहरों से खेलते हुए दुर्ग के जाने-माने खिलाड़ी शेख ईदु को केरोकान ओपनिंग  करते हुए मैच अपने नाम कर लिया तथा बोर्ड नंबर 3 पर बिलासपुर के देवव्रत तिवारी ने काले मोहरों से खेलते हुए दुर्ग के गिरधरलाल देशमुख को फ्रेंच डिफेंस में 36 चालों में विजयी हुए। 
दृष्टिबाधित खिलाड़ी ने किया रोमांचित

प्रतियोगिता में मुंगेली के दृष्टि बाधित खिलाड़ी खिलेश्वर प्रसाद बांधे की प्रतिभागिता ने प्रतियोगिता और भी आकर्षक बना दिया है। प्रतियोगिता में 5 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 65 वर्ष आयु वर्ग तक के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने