Top News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रमाण पत्र कोर्स का समापन समारोह आयोजित

नई तहरीक : भिलाई 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय गणित विभाग एवं द्रोणाचार्य आईएएस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित पंद्रह दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन सत्र सम्पन्न हुआ। 

मुख्य अतिथि रूचिता नायडू परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन थीं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने की। द्रोणाचार्य आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर गिरीश हरमुख व सौरभ श्रीवास्तव फैकल्टी गणित विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। 

कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित ने पंद्रह दिवसीय प्रमाण पत्र कोर्स के बिंदुओं को प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इस कोर्स से निश्चित रूप से लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने आईएएस एकेडमी द्रोणाचार्य प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रचिता नायडू, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने विद्यार्थियों को तनाव की स्थिति में पढ़ाई न करने की सीख दी। उन्होंने कहा, आपके पास प्लान ए है तो पूरी शक्ति उसे प्राप्त करने में लगाएं। सतर्कता के साथ प्रतिदिन अध्ययन करने से कोई भी लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। यदि हम प्रतिदिन अनुशासित होकर व स्वयं के प्रति ईमानदार रहकर नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। 

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी 

अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. हंसा शुक्ला ने गणित विभाग की सराहना करते हुए कहा, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन की आवश्यकता है। कोचिंग करने से विद्यार्थी पढ़ने में नियमित रहते हैं, विषय की तैयारी किस तरह करनी है, किस प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं, इसका पता चलता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें। 

संदीप कुमार एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रतिभागियों को इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन मिलने की बात कही। उन्होंने कहा, कार्यक्रम एक माह तक आयोजित किया जाएगा। नम्रता देवनाथ बीसीए द्वितीय वर्ष ने कहा, प्रतियोगी परीक्षा के नाम से मुझे डर लगता था, पर प्रमाणपत्र कोर्स से यह भय समाप्त हो गया। महाविद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए।

सफल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

पंद्रह दिवसीय प्रमाण पत्र कोर्स के अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में प्रमोद कुमार,संदीप कुमार, मधुपटवा, हर्षदास वैष्णव, प्रमोद कुमार, दीपाली शामिल हैं। 

मंच संचालन एकता पांडे, सहायक प्राध्यापक गणित ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कामनी वर्मा, सहायक प्राध्यापक गणित ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक गणित, लीना रावटे का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी संकाय के प्राध्यापक व विद्यार्थी सम्मलित हुए।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने