Top News

सब पर परमात्मा की समान कृपा होती है : शशि गिरी महाराज

 श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा पूजन व महाआरती का आयोजन    
दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ व अन्नकूट में उमड़ी भीड़

मोहम्मद हासम अली : अजमे


श्री कार्यसिद्व बालाजी मन्दिर रामगंज के महंत शशि गिरी महाराज ने ब्यावर रोड, अर्जुन लाल सेठी नगर के दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर, परबतपुरा बाईपास में महापजून, सुन्दर काण्ड व हुनमान चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात महाआरती कर प्रवचन दिया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, परमात्मा द्वारा प्रत्येक जीव पर एक समान कृपा की जाती है। सच्चे ह्रदय से परमात्मा का स्मरण करने से लाभ मिलता है। मन्दिर के पण्डित राजेन्द्र दादीच के नेतृत्व में संगीतमय सुन्दरकाण्ड और अन्नकूट का आयोजन किया गया। सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द मालू ने बताया कि संगीतमय सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ और अन्नकूट प्रसादी के भोग वितरण कार्यक्रम में महिला मण्डल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष व हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी, मन्दिर सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द मालू, चितलेश बंसल, आकाश मेधववाल, श्री श्याम सखा मित्र मण्डल के कार्यक्रम संयोजक अशोक जी सांखला, श्री कृष्णा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, जयसिंह मारोठिया, जय सिंह रावत, सुखपाल रावत, खाजपुरा आदि द्वारा महाआरती पूजन किया गया। पण्डित राजेन्द्र दाधीच ने महन्त शशि गिरी महाराज, रमेश लालवानी, महेन्द्र बंसल, सागर मीणा आदि का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर और प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया। सैकडों श्रद्वालुओं ने अन्नकूट की प्रसादी का लाभ लिया।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने