Top News

गरीब बच्चियों की ताअलीम का खर्च उठाएगी अल मदद सोसायटी

 मोहर्रम उल हराम, 1447 हिजरी 


   फरमाने रसूल    

"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा फर्ज़ नमाज़ अदा करने के बाद नफिल इबादत करके मुझसे इतना नज़दीक हो जाता के मैं उससे मोहब्बत करने लग जाता हूँ।"
- सहीह बुख़ारी

  • एजाज से नवाजे गए डाक्टर, सहाफी और सोशल वर्कर
  • अनमोल निशानियों को देख कर नम हुई आंखें
  • शजरकारी कर मरीजों को फल तकसीम किए

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me


✅ नई तहरीक : भिलाई

खवातीन की गैर सरकारी तंजीम अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब बेटियों की आला ताअलीम का जिम्मा लिया है। अंजुमन हुसैनिया कमेटी की तरफ से सड़क- 20, जोन-1, खुर्सीपार में जारी तकरीबात के दौरान खवातीन के लिए मुनाकिद महफिले मिलाद के दौरान 8 वीं, 10 वी और 12 वीं में बेहतर कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाली शहजादियों को एजाज से नवाजा गया। सोसाइटी की सदर अंजुम अली ने होनहार तलबा को आला ताअलीम हासिल करने की जानिब हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अंजुमन हुसैनिया के सदर हुसैन अली अशरफी के तंई शुक्रगुजारी का इजहार करते हुए कहा कि उनकी तंजीम खुर्सीपार जैसे इलाके की जरूरतमंद बच्चियों की तालीम पर पूरा ध्यान देगी। इस दौरान सोसाइटी की ओर से सेक्रेटरी कौसर खान, ज्वायंट सेक्रेटरी कैसर इकबाल, लीना तजमीन, खजांची शाहीन खान व बानी आयशा आलम, शमशुन्निसा, कमर सुल्ताना, एसएम शेख, आलिमा गुल निशा और रख्शंदा अंजुम समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me


एजाज से नवाजे गए डाक्टर, सहाफी और सोशल वर्कर 

अंजुमन हुसैनिया, खुर्सीपार की की जानिब से जारी प्रोग्राम के सिलसिले में 8 मुहर्रम पर किछौछा शरीफ (यूपी) से आए अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जिलानी ने कर्बला का वाकेआ बयान किया। इस दौरान मौलाना अशरफी के हाथों सोशल वर्कर डॉ. शादाब सिद्दीकी, डॉक्टर आफताब रजा और डॉ. अमीन बेग, सहाफी फारुक खान और मोहम्मद फैजान खान, बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में तैनात जनरल मैनेजर एसएम शाहिद अहमद, हजरत बिलाल मस्जिद हुडको के सदर शाहिद अहमद रज्जन और सूफी लाइट के सैयद अशफाक अली के अलावा ताअलीम के शोबे में बेहतर कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाले कौम की शहजादियों माहफिजा निशा, मंतशा शेख निसा, शमा परवीन, आफरीन बानो, आईना बानो, जोया फातिमा, रीहम निदा खान, परवीन बानो, अफ़शा परवीन, शाइस्ता, अक्सा बानो, अरीबा सिद्दीकी, सना परवीन, शाफ अंसारी, रेशमा शेख मंसूरी, यास्मीन, फौजिया नाज़, आलिया सिद्दीकी, शबीना परवीन, शाहीन खातून, बुशरा सिद्दीकी, करिश्मा खान, अरफना परवीन और हमीरा शेख को एजाज से नवाजा गया। 

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me


अनमोल निशानियों को देख कर नम हुई आंखें

बीबी फातिमा जोहरा कमेटी की ओर से खवातीन के लिए मुनाकिद तकरीरी प्रोग्राम को आलिमा फाजिला शाहीना नूरी ने कर्बला के शहीदों का बयान किया। जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में जारी प्रोग्राम में 4 जुलाई को पैगम्बरे इस्लाम और औलिया-ए-कराम से जुड़ी निशानियों का लोगों को दीदार करवाया गया। कमेटी की इस पहल में शाहीन, नसीम, कौसर नेहरू नगर से रजिया, अक्सा अली, शबनम खान, जकिया, सायरा, शमीम अशरफी, शबनम अली, फरज़ाना अली, शाहिन निजामी, आयशा, समरा, अज़रा. कमरून, शाहीदा, रेहाना, साकिबा, रूही, सीमा, ज़रीना, रुखसार और अकीला सहित तमाम लोग शामिल थे। 

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me


शजरकारी कर मरीजों को फल तकसीम किए

अंजुमन हुसैनिया, खुर्सीपार की ओर से 4 जुलाई को शजरकारी कर मरीजों व बुजुर्गों को फल तकसीम किया गया। खुर्सीपार में आईटीआई के रास्ते पर सैयद आलमगीर अशर, मुफ्ती जामी कमर और मुफ्ती कमर अजहरी सहित तमाम लोगों ने छायादार पौधे लगाए। इसके बाद शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और वृद्धाश्रम सेक्टर 2 में मरीजों और बुजुर्गों के बीच फल बांटे। इस मौके पर गनी खान, शाहिद अहमद रज्जन, अंजुमन हुसैनिया कमेटी के हुसैन अली, मुश्ताक अली, शकील अहमद, अशफाक अहमद मंसूरी, कमालुद्दीन अशरफी, शेख अलाउद्दीन, बशीर अली, हैदर अली, अकबर अली, मोहम्मद गुलाम, अरशद अय्यूब, आरिफ अयूब, अरशद अली, इरफान, अशफाक, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद अकरम अली, मोहम्मद कलीम, राज मोहम्मद, पीर हुसैन, मोहम्मद शमीम, राजा, मोहम्मद रशीद, अल्ताफ अली, रमजान अली, मुमताज अली, शोएब मंसूरी, हैदर अली, बन्ने खां, मोहम्मद तौहीद, मोहम्मद नदीम, एजाज सोनू, आरिफ हुसैन सोनू, मोहम्मद जैद, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद कय्यूम, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद तुफैल और सुल्तान अली इलाहाबादी सहित दीगर मौजूद थे।

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me

नैयर अशरफी ने सुनाई कर्बला के शहीदों की दास्तां

जामा मस्जिद, सेक्टर 6 में ज़िक्र-ए-शोहदा-ए-कर्बला का वाकेआ बयान करते हुए हजरत अल्लामा मौलाना सैयद नैयर अशरफ, अशरफी उल जिलानी, किछौछा शरीफ (यूपी.) ने कर्बला के शहीदों का बयान किया। उन्होंने कहा कि यजीदी लश्कर के सामने भी ईमाम हुसैन ने हक का दामन नहीं छोड़ा और सजदे में सर कटा कर शहादत दी। इस दौरान दुआएं की गई और तबर्रूर तकसीम किया गया। 


Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me

खानकाह में हुई परचम कुशाई

नंदिनी एयरोड्रम के करीब ग्राम बीरेभाठ में वाके खानकाह भोलइया में 7 मुहर्रम की शाम परचम कुशाई कर निशान शरीफ नसब किया गया। वहीं नज़र व नियाज के साथ शरबत सबील पेश किया गया।

Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me

रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी मुनाकिद 

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि 10 मुहर्रम, इतवार, 6 जुलाई की शाम यौमे आशूरा का रोजा रखने वालों के लिए जामा मस्जिद, सेक्टर-6 में इफ्तार का एहतेमाम किया गया। 


Moharram, Islam, Musalman, Tajiya, Takreer, Karbala, Nai Tahreek, Bakhtawar Adab, Read Me

आलमगीर अशरफ पहुंचे हुडको मस्जिद

किछौछा शरीफ (यूपी) से अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ, अशरफी उल जिलानी, 3 जुलाई की शाम हजरत बिलाल मस्जिद, हुडको पहुंचे। मस्जिद कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन, इमाम व दीगर लोगों ने गुलपोशी से उनका इस्तकबाल किया। उन्होंने मगरिब की नमाज अदा करवाई और तकरीर की।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने