Top News

उमरह : इस साल अब तक करीबन बीस लाख लोग पहुंच चुके

सबसे ज्यादा 5 लाख 51 हजार 410 जायरीन इंडोनेशिया के
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान से 3 लाख 70 हजार 083 आए
हिंदूस्तान से उमरह के लिए सउदी पहुंचने वालों की तादाद 23 हजार 0794 है। 

File Photo Haj/Umrah
रियाद : आईएनएस, इंडिया 

तकरीबन बीस लाख उमरह जाइरीन जारी उमरा सीजन के दौरान सऊदीया पहुंच चुके हैं। वजारत हज-ओ-उमरा की तरफ से जारी आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक दुनिया के मुख़्तलिफ मुल्कों से अब तक 19, 64, 964 मुस्लमान अदायगी उमरा के लिए पहुंचे हैं।

वजारत के मुताबिक उमरा अदायगी का ये सीजन एक मुहर्रम-उल-हराम से शुरू होता है। रवां साल एक मुहर्रम 30 जुलाई 2022 को था। यह सीजन जील कादा तक जारी रहेगा। उसके बाद हज सीजन शुरू होगा। बताया गया है रवां सीजन के दौरान अब तक फिजाई रास्ते से 1783392 लोग आए। जबकि जमीनी रास्तों के जरीये 180363 अफराद सऊदीया पहुंचें हैं। बहरी रास्तों से 1209 अफराद आए हैं। सबसे ज्यादा आबादी के हामिल मुस्लिम मुल्क इंडोनेशिया से उमरे के लिए आने वाले अफराद की तादाद सबसे ज्यादा 551410 है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान से आने वाले शहरीयों की है जो उमरा अदाएगी के लिए सऊदीया पहुंचे। ये तादाद 370083 है। सऊदी वजारत के पेश करदा आदाद-ओ-शुमारर् के मुताबिक दूसरे मुल्कों में अदायगी उमरह के लिए आने वाले मुस्लमानों की तादाद भारत (230794), इराक (150109) मिस्र (101657) और बंगला देश (11984 ) से है। 

वजारत ने बताया है कि 470 सऊदी कंपनियां हैं जो हज और उमरा के लिए सहूलतें और खिदमात पेश करने के इजाजतनामे रखती हैं। ये कंपनियां 29 जील कादा को खत्म होने वाले उमरा सीजन के लिए बरसरे अमल रहेंगी। उसके बाद हज सीजन का आगाज हो जाएगा। सऊदी अरब ने उमरे के लिए वीजे की मुद्दत एक माह से बढ़ा कर तीन माह कर दी है। इन तीन माह के दौरान उमरे के लिए आने वाले पूरे सऊदीया में हर जगह जा सकते हैं। अलबत्ता हज सीजन शुरू होने की सूरत ये तीन माह का वीजा कब्ल अज वक़्त खत्म हो जाएगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने