Top News

तिरंगी रोप लाइट से जगमगाया शहर


दीपावली पर वोरा ने शहरवासियों को दी सौगात

नई तहरीक : दुर्ग 

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने गुरूवार को धमधा नाका से पटरीपार नई गंज मंडी और वायशेप ओवरब्रिज पर तिरंगी रोप लाइट का लोकार्पण किया। इसके अलावा पद्मनाभपुर के जनता उद्यान में नागरिकों की मांग पर फ्लड लाइट का लोकार्पण किया। विधायक वोरा की निधि से 15 लाख की लागत से शहरवासियों को दिवाली के अवसर पर खूबसूरत लाइटिंग की सौगात दी गई।


इससे पूर्व नवरात्रि से पहले शिवम मॉल के पास डिवाइडर से स्टेशन चौक तक रंगीन तिरंगी रोप लाइट चालू की गई थी। अब शहर के अन्य प्रमुख सड़कों पर तिरंगी रोप लाइट शहर की खूबसूरती बढ़ा रही है। वोरा की पहल पर जीई रोड का बड़ा हिस्सा भी जगमग हो रहा है। उन्होंने जीई रोड के शेष हिस्से पर पोल में लाइट लगाकर चालू करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रोप लाइट के लोकार्पण के अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर भोला महोबिया, शंकर ठाकुर, हमीद खोखर, पार्षद उषा ठाकुर, काशी राम रात्रे, एल्डरमेन राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महीप सिंह भुवाल सहित अन्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

इससे पूर्व ठगड़ा बांध, गंजपारा, जिला अस्पताल परिसर, पुराना बस स्टैंड और नए बस स्टैंड के अलावा शीतला मंदिर स्टेडियम बैगा पारा सहित कुल 25 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने