Top News

अब नही होगी जरूरतमंदों की दीवाली फीकी


नई तहरीक : दुर्ग

दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा 19 से 23 अक्टूबर तक वृद्धाआश्रम, अनाथ अस्पताल, बाल आश्रम, मंदबुद्धि स्कूल, रेलवे स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड सहित शहर के अन्य स्थानों पर जीवन यापन करने वाले गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों को नए कपड़े, मिष्ठान, नमकीन और फटाखों का वितरण कर खुशियों की दीपवाली सप्ताह मनाया जा रहा है। जन समर्पण सेवा संस्था उन तक पहुंचकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का जतन कर रही है। 


संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली सप्ताह के दूसरे दिन संस्था द्वारा वृद्धाआश्रम में निवासरत बुजुर्गों व महिलाओं को नए कपड़े, मिष्ठान, नमकीन, बिस्किट, प्लास्टिक के बर्तन, साबुन, निरमा एवं जरूरत की अन्य सामग्री वितरण की गई। शिशु शुक्ला ने बताया कि पिछले 2 दिन में लगभग 200 गरीब बच्चों, 110 से अधिक महिलाओं एवं  पुरुषों को दीपावली के लिए जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया जा चुका है। संस्था द्वारा 22 अक्टूबर को खुशियों की दीपवाली सप्ताह के तहत भिलाई पवार हाउस स्टेशन, भिलाई के विक्षित व बुजुर्गो का आश्रम एवं नेहरू नगर फुटपाथ में जरूरतमंद बच्चों एवं गरीबों को नया कपड़ा, मिठाई, नमकीन एवं जरूरत की अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। 

संस्था के सेवा कार्य में विशेष रूप से डा. मानसी गुलाटी, पायल कुमंट, नवकार परिवार, नविता शर्मा, रुपल गुप्ता, डॉ गुंजा पींचा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राहुल शर्मा, राजेन्द्र ताम्रकार, आकाश जायसवाल, सूरज साहू, कान्हा चंद्रवंशी, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, ईश्वर साहू, मृदुल गुप्ता, सुजल शर्मा, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, वेदांत शर्मा, वाशु शर्मा, आकाश राजपूत, बिट्टू यादव, दद्दू ढीमर, संजय सेन, हरीश ढीमर, शुभम सेन, भागवत पटेल व शिबू खान आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने