Top News

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान असेंबली इंतिखाबात के लिए बीजेपी कमरबस्ता

दिल्ली में मीटिंगों का दौर जारी


नई दिल्ली :
राजिस्थान के बाद गुजिश्ता रोज दिल्ली में मध्यप्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप और छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग हुई। पार्टी हेडक्वार्टर में हुई मध्यप्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में रियासत के वजीर-ए-आला शिवराज सिंह चौहान, रियास्ती सदर वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, रियास्ती तंजीम के वजीर हीता नंद शर्मा और मर्कजी जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजय वर्गीय शरीक रहे। मीटिंग बीजेपी के सदर जेपी नड्डा और तंजीम के जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष के साथ हुई। मीटिंग में इंतिखाबात से मुताल्लिक कई अहम उमूर पर तबादला-ए-ख़्याल किया गया। छत्तीसगढ़ बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग शाम 4 बजे हुई। साबिक वजीर-ए-आला रमन सिंह, रियास्ती सदर विष्णु देव साए, रियास्ती तंजीम के जनरल सेक्रेटरी और अपोजीशन लीडर धरम लाल कोशिक मीटिंग में शरीक हुए। इजलास में आइन्दा साल यानी 2023 में होने वाले असेंबली इंतिखाबात के हवाले से बातचीत की गई। साल 2023 में तीन रियास्तों में असेंबली इंतिखाबात होने जा रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी दिल्ली में रियास्ती रहनुमाओं के साथ मीटिंग कर रही है और इंतिखाबात के लिए हिक्मत-ए-अमली बनाने में लगी हुई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजिस्थान में अगले साल नवंबर या दिसंबर में इंतिखाबात होंगे। ऐसे में पार्टी की जानिब से तंजीम की सरगर्मियों को तेज करने की हिदायात दी जा रही है। 


000

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने