Top News

शाही रोजा इफ्तार 29 को

रायपुर। हुसैनी सेना छत्तीसगढ़ की जानिब से 29 अपै्रल को शाही रोजा इफ्तार का एहतेमाम किया गया है। हुसैनी सेना के रियासती सदर एजाज कुरैशी व वर्किंग प्रेसीडेंट इमाम अहमद ने बताया कि सेना के कौमी सदर राहिल रउफी के हुक्म पर अमल करते हुए 29 अप्रैल बरोज जुमा मुस्लिम हाल, बैजनाथ परा में रोजादारों के लिए इफ्तार पार्टी का एहतेमाम किया गया है। जनाब कुरैशी ने बताया कि प्रोग्राम में 10 हजार रोजेदारों के लिए इफ़तार का इंतेजाम किया जा रहा है। इफ्तार के बाद वहीं मग्रिब की नमाज अदा की जाएगी। रोजादारों के लिए खाने का भी इंतेजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि सेना की जानिब से इफ्तार पार्टी का एहतेमाम 17 सालों से किया जा रहा है। कौमी एकता की मिसाल सेना की इफ़तार पार्टी में सभी मजहब के लोग शामिल होते हैं। सेना की जानिब से रियासतभर में सभी मजहब के लोगों को दावत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हुसैनी सेना की इफ़तार पार्टी रियासत की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी है। प्रदेश महासचिव जफर अब्बास बाबू ने बताया कि प्रोग्राम की कामयाबी के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

 

करबला कमेटी ने किया इफ्तार का एहतेमाम


भिलाई।
सरचश्मे विलायत, फातेह ख़ैबर, शेर-ए-खुदा हजरते अली मुर्तजा रदीअल्लाहो अन्हो की यौम-ए-शहादत के मौके पर करबला कमेटी की जानिब से 21 रमज़ान पर रोजादारों के लिए इफतार का एहतेमाम किया गया। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में डॉ अंसारी, मुनसफ अली, गुलाम नबी, गुलाम सिद्दीकी, बरकत अली, चांद खान, मोहम्मद नईम मोनू, इमरान खान, इरफान खान, राजा अली, अफताब अली और गुड्डू भाई वगैरह ने अहम किरदार अदा किए। प्रोग्राम में कसीर तादाद में रोजादारों ने शिरकत की। 


खानकाह भोलाइया शरीफ की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए रोजादार

भिलाई। खानकाह भोलाइया शरीफ 24 अप्रेल बरोज इतवार को इफ़तार पार्टी का एहतेमाम किया गया। अराकीन-ए-खानकाह हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि नंदिनी एयरोड्रम के पास वाके ग्राम बीरेभाठ में मुराद नगर स्थित खानकाह में इतवार की शाम तमाम रोजेदार और बाबा भोला शाह के चाहने वालों ने इफ़तार के बाद मुल्क में अमन व भाईचारगी की दुआएं की। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने