मंगलूर : आईएनएस, इंडिया
साबिक वजीरे आजम एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि ये समझना बहुत मुश्किल है कि जिÞले में हिजाब पर तनाजा कैसे पैदा हुआ। यहां नामा निगारों से बात करते हुए देवगौड़ा, जो जनता दल (सेक्यूलर) के कारकुनों के कनवेंशन में शिरकत करने वाले थे, ने आगे कहा कि दो बड़ी सियासी जमातें एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रही हैं। जेडी (एसके) सुप्रीमो ने कहा कि वो इस तनाजा पर किसी भी सियासी पार्टी के खिलाफ इल्जामात लगाने को तैयार नहीं हैं। पार्टियां सियासी फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं और वो मजहब को सयासी फायदे के लिए इस्तिमाल करने पर यकीन नहीं रखते। ये पूछे जाने पर कि क्या सीनीयर लीडर सीएम इब्राहीम जेडी (एस) में वापिस आएंगे, देवगौड़ा ने कहा कि वो इब्राहीम के जहन को पढ़ने की पोजीशन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सियासी हालात बदलते रहते हैं और आखिरकार कुछ भी हो सकता है।