Top News

कैडेट्स ने सेना में उपयोग में आने वाले हथियारों की जानकारी ली

 


दुर्ग। 1 छ.ग. घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा में संचालित एनसीसी शिविर के दूसरे दिन कैडेटों ने ड्रिल के साथ साथ सेना में उपयोग में लाये जाने वाले हथियारों की जानकारी प्राप्त की। कैम्प गतिविधियों में कैडेटों को घुड़सवारी के लिए घोड़ो में होने वाली नालबंदी संबंधी जानकारी प्रदान की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के नाल एवं घोड़ो के खुरों में लगने वाले नाल एवं लगाने की विधि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। हथियार प्रशिक्षण में कैडेटों को 7.62 एसएलआर राइफल की जानकारी प्रदान की गई जिसमे हथियार के विभिन्न भागों की जानकारी के साथ हथियार खोलने व जोड़ने की जानकारी कैडेटों को प्रदान की गई। साथ ही फायरिंग के लिए कैडेटों को फायरिंग रेंज में होने वाली रेंज ड्रिल एवं मसकेटरी भी कराई गई जिससे फायरिंग रेंज का अनुशासन का पाठ कैडेटों को मिल सके।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने