बंग्लूरू : आईएनएस, इंडिया
तालिबात के हिजाब पर कॉलेज इंतेजामिया ने एतराज किया। जब हुबली के एसजे एमवी वीमनस कॉलेज में हिजाब को लेकर तनाजा बढ़ गया तो इंतेजामिया ने इंस्टीट्यूट को ही बंद करने का फैसला कर लिया। तालिबात का कहना है कि हम आज क्लासेज आए थे लेकिन कॉलेज इंतेजामिया ने दाखिले के लिए बुर्क़ा और हिजाब उतारने को कहा। हम बुर्का उतारने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजाब नहीं उतारेंगे। इंतेजामिया की तरफ से तालिबात को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उनकी बात ना मानने और तनाजा बढ़ने की वजह से कॉलेज को ही बंद करने की कोशिश की गई। कॉलेज के इंतेजामी अफ़्सर लिंगराज अंगादी ने कहा कि हमने हाईकोर्ट के हुक्म की तामील की है, जिसमें वाजेह तौर पर कहा गया है कि तालिबात को स्कूलों और कॉलिजों में ड्रेस कोड पर अमल करना होगा। लेकिन कुछ तालिबात ने कहा कि हम हिजाब के बगैर इदारे में नहीं आएंगे। इसलिए आज हमने छुट्टी का ऐलान किया है। उधर हिजाब तनाजा पर कर्नाटक हाईकोर्ट में एक-बार फिर समाअत हुई है।