दुर्ग। छ.ग. के एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी द्वारा दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एनसीसी शिविर के तीसरे दिन कैडेटों का प्रतिदिन की भांति बॉडी टेम्परेचर एवं सेनेटाईजेशन करने के उपरांत कैम्प गतिविधियों की शुरूआत की गई जिसमे सैन्य ड्रिल एवं एक बेहतर घुड़सवार बनने के विभिन्न गुर कैडेटों को सिखाए जा रहे हैं।
कैम्प के दौरान कैडेटों को 0.22 रायफल से 05-05 राउंड फायरिंग करने के साथ उनमे छिपी निशानेबाजी की कला को उजागर करने का अवसर प्राप्त हुआ। कैम्प कमांडेंट कर्नल तुषार उपासनी के कुशल निर्देशन में फायरिंग एसटीएफ फायरिंग रेंज बघेरा के फायरिंग रेंज में कैडेटों को फायरिंग कराई गई। फायरिंग में लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, लेफ्टिनेंट किरण कुमारी, जेसीओ दिनेश यादव, सुबेदार राजेन्द्र, सीएचएम विजय, दफेदार रायडर सुजीत नायक, दफेदार कमरुज्जमा क्वार्टर मास्टर अर्जुन एवं अन्य सैन्य अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। शिविर में कैडेटों को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी कैम्प अजुडेंट लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले द्वारा दी गईं।