शव्वाल -1445 हिजरी
दूसरों के ऐबों को जाहिर न करो
'' हजरत उक्बा बिन आमिर रदि अल्लाहो अन्हु से रवायत है कि जनाब रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया, जो शख्स किसी का काई ऐब देखे और फिर उसे छुपा ले, यानी दूसरों पर उसके जाहिर न करे तो सवाब में ऐसा होगा, जैसे किसी ने जिंदा दफन हुए किसी की जान बचा ली और कब्र से उसको जिंदा निकाल लाया। ''
- तिर्मिजी शरीफ
----------------------------------------------
✅ इस्लामाबाद : आईएनएस, इंडिया
पाकिस्तान वीमन क्रिकेट टीम की साबिक़ कप्तान बिसमा मारूफ़ का कहना है कि शादी और माँ बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वालदैन ने बहुत सपोर्ट किया जिसकी वजह से कम बैक करने में कामयाब हुई।वीमन क्रिकेट टीम की साबिक़ कप्तान बिसमा मारूफ़ इन दिनों वेस्ट-इंडीज वीमन टीम के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेल रही हैं। इस दौरान वो अपनी बेटी फ़ातिमा की भी देख-भाल कर रही हैं। एक ग़ैर मुल्की टीवी को इंटरव्यू में बिसमा मारूफ़ ने बताया कि शादी और माँ बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वालदैन ने बहुत सपोर्ट किया जिसकी वजह से में कम बैक करने में कामयाब हुई।
✒ आलीया रियाज़ और कमंटेटर अली यूनुस की शादी में बड़ी तादाद में स्टार्स हुए शामिल
कॉमनवेल्थ गेम्ज़ 2022 मैं मेरी बेटी फ़ातिमा और मेरी वालिदा का एकरेडेशन नहीं हुआ था जिसके बाद मैंने जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी की बात की तो उन्होंने बताया पीसीबी ने पैरंटल सपोर्ट पालिसी बना दी है। बिसमा मारूफ़ ने बताया कि पालिसी बनने के बाद लगा कि अब मुझे वापसी करनी चाहिए, बोर्ड मेरा ख़्याल रख रखा है। उन्होंने कहा, पीसीबी के इतने अच्छे सपोर्ट पर में उनकी शुक्रगुज़ार हूँ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मेरी वालिदा और बेटी की एकरेडेशन के लिए बहुत कोशिश की जब वालिदा और बेटी की एकरेडेशन मिल गई तो मैंने माँ बन कर कॉमनवेल्थ गेम्ज़ में पाकिस्तान टीम की नुमाइंदगी की।ये हक़ीक़त है कि जब मेरी शादी हुई तो ज़हन में सवाल था क्रिकेट कैरियर को कैसे आगे बढ़ाउंगी। शादी के बाद क्या करूँगी, क्या मेरा क्रिकेट कैरियर ख़त्म हो जाएगा। हालांकि मेरे लिए क्रिकेट को छोड़ना आसान नहीं था। कई सालों की मेहनत है इसके पीछे। उन्होंने मज़ीद कहा कि जब मैं पाकिस्तान की कप्तान बनी तो वालदैन ने भरपूर साथ दिया, वालदैन ने समझाया, शादी और बच्चे की पैदाइश के बाद भी आप खेल सकते हैं, वालदैन के सपोर्ट की वजह से मैं वापिस क्रिकेट में आई और खेल रही हूं।
बटलर ने आईपीएल में दर्ज की तारीख़, ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज़ बनें
नई दिल्ली : आईपीएल - 2024 के 31वें मैच में जोस बटलर ने एक ऐसी इनिंग्ज खेली जो हमेशा याद रखी जाएगी। बटलर ने अकेले सेंचुरी बनाकर राजिस्थान को केकेआर के ख़िलाफ़ तारीख़ी फ़तह दिलाई। एक वक़्त राजिस्थान शिकस्त के दहाने पर था, लेकिन बटलर ने अचानक एक मोजिज़ा दिखाया और टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।✒ मैंने पूरा क़ुरआन हर्फ़ ब हर्फ़ पढ़ा, ये आईने की तरफ़ शफ़्फ़ाफ़ है : हालीवुड स्टार विल स्मिथ
मैच में बटलर ने 60 गेंदों पर 107 रंज़ की इन्निंगज़ खेली। बटलर ने अपनी इन्निंगज़ में 9 चौके और 6 छक्के लगाए। बटलर की इन्निंगज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट ग़ैर यक़ीनी सूरत-ए-हाल का खेल है। ख़्याल रहे कि आईपीएल में बटलर की ये सातवीं सेंचुरी है।इस तरह आईपीएल में सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने की फेहरिस्त में बटलर कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा बटलर ने कोहली को एक ख़ास मुआमले में भी शिकस्त दी है। आईपीएल में हदफ़ (लक्ष्य) का तआक़ुब (पीछा) करते हुए बटलर की ये तीसरी सेंचुरी है जबकि विराट ने इस मुआमले में दो सेंचुरी बनाई है। इस तरह बटलर ने कोहली के दावेदारी को मशकूक कर दिया है। मजमूई तौर पर ये बटलर की टी टवेंन्टी में आठवीं सेंचुरी है, बटलर इंगलैंड की जानिब से टी-ट्वेंटी में सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
For the latest updates of islam
Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel