Top News

गजा में जंग बंदी नहीं कराई तो नहीं देंगे बाईडन को वोट

गजा में जंग बंदी नहीं कराई तो नहीं देंगे बाईडन को वोट

अमरीकी मुस्लिम रहनुमाओं का खुला खत

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 

डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कुछ एक्टीविस्ट और मुस्लिम रहनुमाओं ने कहा है कि अगर सदर जो बाईडन ने गजा में जंग बंदी के लिए इकदामात नहीं किए तो वो मुल्क के लाखों मुस्लमान वोटर्ज को जो बाईडन के लिए वोट या फंडिंग रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे। ये एलान डेमोक्रेटिक पार्टी के मुस्लिम हामियों (समर्थकों) पर मुश्तमिल (आधारित) नेशनल मुस्लिम डेमोक्रेटिक काउंसिल की जानिब से आया है। काउंसिल में मिशीगन, ओहाईओ, पेन्सिलवेनिया जैसी अमरीकी रियास्तों से ताल्लुक रखने वाले रहनुमा •ाी शामिल हैं जहां डेमोक्रेटिक पार्टी को सख़्त इंतिखाबी मुकाबले का सामना करना पड़ता है। 
    इन रहनुमाओं ने जंग बंदी के लिए सदर को अपना असर-ओ-रसूख इस्तिमाल करने के लिए वाशिंगटन डीसी के मुकामी वक़्त के मुताबिक मंगल के शाम पाँच बजे तक का वक़्त दिया है। खबर के मुताबिक बाईडन की इंतिखाबी मुहिम के मुंतजमीन ने ताहाल (अब तक) इस पर कोई तब्सरा नहीं किया है। मुस्लिम रहनुमाओं ने 2023 सीज फायर अल्टीमेटम के नाम से खुले खत में ऐलान किया है कि वो मुस्लिम वोटर्ज को फलस्तीनी अवाम पर हमलों की हिमायत करने वाले उम्मीदवारों को वोट देने या उनकी ताईद करने से रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे। काउंसिल ने अपने खत में सदर को मुखातब करते हुए कहा है कि आपकी हुकूमत ने गैर मशरूत (निशर्त) हिमायत, माली इमदाद और असलेह की फराहमी जारी रखने में कलीदी किरदार अदा किया है जो शहरियों के जानी नुक़्सान का सबब बन रहा है। इन इकदामात के बाइस आप पर माजी में एतबार करने वाले वोटर्ज के एतिमाद (•ारोसे) को ठेस पहुंची है। 
    अमरीकी कांग्रेस के पहले मुस्लिम रुक्न कैथ एलीसन और इंडियाना से मुंतखब होने वाले मुस्लिम रुकन आंद्रे कारसन इस तंजीम के बानी शरीक सरबराह हैं। खबर के मुताबिक ये खत अरब और मुस्लिम अमरीकी कम्यूनिटीज में सदर बाईडन की जानिब से सात अक्तूबर को हम्मास के हमले के बाद इसराईल की गजा में शुरू किए गए हमलों की मुजम्मत ना करने पर बढ़ती बेचैनी और बरहमी का इशारा है। गजा में हम्मास के जेर-ए-कंट्रोल सेहत के हुक्काम के मुताबिक इसराईल के फिजाई और गुजशता हफ़्ते शुरू किए गए जमीनी हमलों से अब तक 8306 फलस्तीनी हलाक हो चुके हैं जिनमें 3457 बच्चे •ाी शामिल हैं। 
    इसराईल के वजीर-ए-आजम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीर को अपने एक बयान में कहा है कि वो गजा पर हमले रोकने के लिए तैयार नहीं। अमरीका की कौमी सलामती के तर्जुमान जान कर्बी ने •ाी अपने एक बयान में कहा था कि मौजूदा हालात में जंग बन्दी से हम्मास को फायदा होगा। मिनेसोटा से मुंतखब होने वाली फलस्तीनी नजाद अमरीकी कानूनसाज रशीदा तलेब ने पीर को सोशल मीडीया प्लेटफोर्म पर 90 सेकंड की एक वीडीयो पोस्ट की है जिसमें रशीदा तलेब ने इसराईल के हमलों को फलस्तीनीयों की नसलकुशी करार देते हुए उनके लिए सदर बाईडन की हिमायत की मुजम्मत की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने मजीद लिखा है कि 2024 में हमारा वोट शुमार ना किया जाए

गजा में बुनियादी ढांचे और वाटर सप्लाई नेटवर्क को तबाह करना जंगी जुर्म है : अरब लीग

दुबई, : अरब लीग के सेक्रेटरी जनरल अहमद अब्बू ने इतवार के रोज कहा कि इसराईल गजा को आग का ढेर बना कर वहां की आबादी को दूसरे ममालिक की तरफ हिजरत पर मजबूर नहीं कर सकता। उन्होंने इलाकाई और बैन-उल-अकवामी तन्जीमों के छटे काहिरा वाटर वीक की सरगर्मियों के दौरान मजीद कहा कि गजा में बुनियादी ढाँचे और पानी के नेटवर्क को बंद करना जंगी जुर्म है। हाल ही में काहिरा में मुनाकिदा अमन सरबराही इजलास के दौरान उन्होंने गजा पर वहशयाना इसराईली बमबारी बंद करने का मुतालिबा करते हुए खबरदार किया था कि गजा जंग जारी रही तो इससे आलमी जंग छिड़ने का अंदेशा है। उन्होंने शहरियों के खिलाफ बिला तफरीक हर किस्म के तशद्दुद (हिंसा) को रोकने और फलस्तीनी रियासत के कियाम, गजा की पट्टी में फौरी जंग बंदी और लोगों को पानी, बिजली और ईंधन की फराहमी के लिए फौरी मुआहिदा करने की जरूरत पर जोर दिया। 

गजा में इमदाद की फराहमी में रुकावट जुर्म करार दी जा सकती है : इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट

लंदन : इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का कहना है कि इसराईल की जानिब से गजा में इमदादी सामान की फराहमी (उपलब्धता) में रुकावटें डालना जुर्म करार दिया जा सकता है। कोर्ट के सीनीयर प्रासीक्यूटर ने खबरदार करते हुए कहा कि इसराईल को बगैर किसी ताखीर (विलंब) के गजा में शहरीयों को खुराक और दवाईयों की फराहमी को यकीनी बनाना होगा। दूसरी जानिब मिस्र की रफा क्रासिंग से इमदादी सामान के मजीद 10 ट्रक गजा पहुंच गए हैं। फलस्तीनी हिलाल अहमर सोसाइटी के मुताबिक इसराईली जंगी जराइम के शिकार महसूर फलस्तीनीयों के लिए गजा में इमदादी सामान के 94 ट्रक आ चुके हैं।

दुनिया की खामोशी पर सानिया मिर्ज़ा का इजहार-ए-तशवीश

हैदराबाद : साबिक टेनिस स्टार सानिया मिजऱ्ा ने गजा की मौजूदा सूरते हाल पर दुनिया की खामोशी देखकर तशवीश (चिंता) का इजहार किया है। सानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अक्तूबर के आगाज से गजा में जारी वहशयाना बमबारी में फलस्तीनी बच्चों की हलाकतों पर दुनिया की खामोशी को उजागर करती एक सोशल मीडीया पोस्ट शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ये सिलसिला अब •ाी जारी है और हम खामोश हैं। गजा में इसराईली फौज की बमबारी में अब तक शहीद फलस्तीनीयों की तादाद 8 हजार से तजावुज कर गई है जबकि शुहदा में 3 हजार 600 बच्चे •ाी शामिल हैं। इस हवाले से फलस्तीनी वजारत-ए-सेहत का कहना है कि इसराईली फौज ने 7 अक्तूबर से अब तक 825 फलस्तीनी खानदानों का इजतिमाई कत्ल-ए आम किया है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने