अमरीकी मुस्लिम रहनुमाओं का खुला खत
✒ न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया
डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कुछ एक्टीविस्ट और मुस्लिम रहनुमाओं ने कहा है कि अगर सदर जो बाईडन ने गजा में जंग बंदी के लिए इकदामात नहीं किए तो वो मुल्क के लाखों मुस्लमान वोटर्ज को जो बाईडन के लिए वोट या फंडिंग रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे। ये एलान डेमोक्रेटिक पार्टी के मुस्लिम हामियों (समर्थकों) पर मुश्तमिल (आधारित) नेशनल मुस्लिम डेमोक्रेटिक काउंसिल की जानिब से आया है। काउंसिल में मिशीगन, ओहाईओ, पेन्सिलवेनिया जैसी अमरीकी रियास्तों से ताल्लुक रखने वाले रहनुमा •ाी शामिल हैं जहां डेमोक्रेटिक पार्टी को सख़्त इंतिखाबी मुकाबले का सामना करना पड़ता है।इन रहनुमाओं ने जंग बंदी के लिए सदर को अपना असर-ओ-रसूख इस्तिमाल करने के लिए वाशिंगटन डीसी के मुकामी वक़्त के मुताबिक मंगल के शाम पाँच बजे तक का वक़्त दिया है। खबर के मुताबिक बाईडन की इंतिखाबी मुहिम के मुंतजमीन ने ताहाल (अब तक) इस पर कोई तब्सरा नहीं किया है। मुस्लिम रहनुमाओं ने 2023 सीज फायर अल्टीमेटम के नाम से खुले खत में ऐलान किया है कि वो मुस्लिम वोटर्ज को फलस्तीनी अवाम पर हमलों की हिमायत करने वाले उम्मीदवारों को वोट देने या उनकी ताईद करने से रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे। काउंसिल ने अपने खत में सदर को मुखातब करते हुए कहा है कि आपकी हुकूमत ने गैर मशरूत (निशर्त) हिमायत, माली इमदाद और असलेह की फराहमी जारी रखने में कलीदी किरदार अदा किया है जो शहरियों के जानी नुक़्सान का सबब बन रहा है। इन इकदामात के बाइस आप पर माजी में एतबार करने वाले वोटर्ज के एतिमाद (•ारोसे) को ठेस पहुंची है।
अमरीकी कांग्रेस के पहले मुस्लिम रुक्न कैथ एलीसन और इंडियाना से मुंतखब होने वाले मुस्लिम रुकन आंद्रे कारसन इस तंजीम के बानी शरीक सरबराह हैं। खबर के मुताबिक ये खत अरब और मुस्लिम अमरीकी कम्यूनिटीज में सदर बाईडन की जानिब से सात अक्तूबर को हम्मास के हमले के बाद इसराईल की गजा में शुरू किए गए हमलों की मुजम्मत ना करने पर बढ़ती बेचैनी और बरहमी का इशारा है। गजा में हम्मास के जेर-ए-कंट्रोल सेहत के हुक्काम के मुताबिक इसराईल के फिजाई और गुजशता हफ़्ते शुरू किए गए जमीनी हमलों से अब तक 8306 फलस्तीनी हलाक हो चुके हैं जिनमें 3457 बच्चे •ाी शामिल हैं।
इसराईल के वजीर-ए-आजम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीर को अपने एक बयान में कहा है कि वो गजा पर हमले रोकने के लिए तैयार नहीं। अमरीका की कौमी सलामती के तर्जुमान जान कर्बी ने •ाी अपने एक बयान में कहा था कि मौजूदा हालात में जंग बन्दी से हम्मास को फायदा होगा। मिनेसोटा से मुंतखब होने वाली फलस्तीनी नजाद अमरीकी कानूनसाज रशीदा तलेब ने पीर को सोशल मीडीया प्लेटफोर्म पर 90 सेकंड की एक वीडीयो पोस्ट की है जिसमें रशीदा तलेब ने इसराईल के हमलों को फलस्तीनीयों की नसलकुशी करार देते हुए उनके लिए सदर बाईडन की हिमायत की मुजम्मत की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने मजीद लिखा है कि 2024 में हमारा वोट शुमार ना किया जाए