Top News

पूरी दुनिया में नजर आने लगा है ईसराईल-हम्मास जंग का असर

The effects of Israel-Hammas war are visible all over the world

गजा : आईएनएस, इंडिया

इसराईल से गजा पर बमबारी बंद करने का मुतालबा करते हुए फलस्तीन के हजारों हामियों (समर्थकों) ने सनीचर के रोज लंदन और दीगर शहरों में मुजाहिरे किए। अमरीका की न्यूज एजेंसी एसोसीएटड पे्रस के मुताबिक इसराईल की हम्मास के खिलाफ जंग तीसरे हफ़्ते में दाखिल हो चुकी है और इसके असरात पूरी दुनिया में फैल चुके हैं। लंदन के हाईड पार्क के करीब मार्बल आर्च में बारिश के दौरान मुजाहिरीन ने फलस्तीनी पर्चम लहराते हुए इसराईल की जानिब से नाकाबंदी और गजा पर फिजाई हमले खत्म करने का मुतालिबा किया।     
    दूसरी जानिब बर्तानवी हुक्काम ने मुजाहिरे में शामिल फलस्तीनी हामियों पर जोर दिया है कि यहूदीयों के दर्द और परेशानी को •ाी महसूस करें और जहन में रखें। लंदन की मेट्रोपोलैटिन पुलिस फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि मुजाहिरों के दौरान बदइंतेजामी और नफरतअंगेज तकरीर के कुछ वाकियात हुए हैं लेकिन मुजाहिरे में होने वाली ज्यादातर सरगर्मियां कानून के दायरे में हुई। आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के वस्त (मध्य) में •ाी सनीचर के रोज हजारों मुजाहिरीन ने फलस्तीन से यकजहती में मार्च।
    गजा हुक्काम ने कहा है कि इलाके में 4300 से जाइद अफराद हलाक हो चुके हैं जबकि इसराईल में 7 अक्तूबर के हमले में होने वाली हलाकतों समेत 1400 अफराद मारे जा चुके हैं। वाजेह रहे कि इसराईल ने गजा में मुतवक़्के जमीनी कार्यवाईयों से कब्ल हफ़्ते के रोज •ाी इलाके में अपने एहदाफ पर बमबारी जारी रखी। दूसरी जानिब इन्सानी इमदाद ले जाने वाले सिर्फ 20 ट्रकों के काफिले को मिस्र से मुल्हिक (लगे हुए) जुनूबी रफा बॉर्डर क्रासिंग के रास्ते गजा में दाखिले की इजाजत दी गई है। इसराईल फलस्तीन तनाजा पर गुजिशता रोज जुमा को अरब दुनिया और दीगर ममालिक में •ाी मुजाहिरों की खबरें मिली हैं। मकबूजा मगरिबी किनारे में रहने वाले फलस्तीनीयों ने मुजाहिरों में टायर जलाए और इसराईली फौजी चौकियों पर पथराव किया जिसके जवाब में इसराईली सिक्योरिटी फोर्सिज ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और आँसू गैस के गोले दागे। इसराईल के शुमाल में पड़ोसी मुल्क लेबनान में •ाी मुजाहिरों का सिलसिला जारी है, इराक में अरदन से मुल्हिक सरहदी रास्ते पर, अरदन के अंदर, मिस्र के कई शहरों और कस्बों में तुर्की के दारुल हकूमत अँकरा और सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर इस्तांबूल के अलावा इंडोनेशिया, मलाईशीया, मराकश और जुनूबी अफ्रÞीका में मुजाहिरे हुए हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने