Top News

न्यूजीलैंड : अकल्लीयती बिरादरी के रहनुमाओं ने की मगरिबी प्रोपेगंडा की मजम्मत की

4 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमेरात, 25 मई, 2023
---------------------
आॅकलैंड : आईएनएस, इंडिया 
मौसूला इत्तिला के मुताबिक न्यूजीलैंड में मुकीम हिन्दुस्तानी अकलीयती बिरादरीयों के रहनुमाओं ने हिन्दुस्तानी अकलीयती फाउंडेशन (आईएमएफ) के न्यूजीलैंड बाब की लॉंचिंग तकरीब में शिरकत करते हुए हिन्दोस्तान में अकलीयतों पर जुलम-ओ-सितम के बारे में मगरिबी मीडीया के झूटे प्रोपेगंडे को मुस्तर्द किया है। 
न्यूजीलैंड : अकल्लीयती बिरादरी के रहनुमाओं ने की मगरिबी प्रोपेगंडा की मजम्मत की
    आईएमएफ ने न्यूजीलैंड में अपने दूसरे बैन-उल-अकवामी बाब का आगाज आॅकलैंड के महात्मा गांधी सेंटर में मुनाकिदा एक तकरीब के दौरान किया। इस तकरीब को मुल्क में बसने वाली अकलीयती बिरादरीयों की तरफ से जबरदस्त रद्द-ए-अमल देखने में आया क्योंकि वो तकरीब में बड़ी तादाद में मौजूद थे। न्यूजीलैंड में अकलीयती बिरादरीयों के रहनुमाओं का कहना है कि मगरिबी मीडीया भारत में अकलीयतों पर जुलम-ओ-सितम का झूटा प्रोपेगंडा चला रहा है। 
    उनका कहना है कि वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी की कयादत में अकलीयती बिरादरीयों को हिन्दोस्तान की तरक़्की में बराबर का हिस्सादार बनाया गया है, अकल्लीयती बिरादरीयां पीएम मोदी की तरक़्कीयाती पालिसीयों और स्कीमों की ताईद (समर्थन) करती हैं। आईएमएफ बाब के आगाज को न्यूजीलैंड में तमाम अकलीयती बिरादरीयों की जानिब से जबरदस्त रद्द-ए-अमल मिल रहा है जिसके बाद आईएमएफ ने न्यूजीलैंड में अपने दूसरे बैन-उल-अकवामी बाब का आगाज किया। हिन्दुस्तानी अकलीयती बिरादरीयों के काइदीन ने हिन्दुस्तानी अकलीयती फाउंडेशन के न्यूजीलैंड चेप्टर की लॉंचिंग तकरीब में शिरकत करते हुए हिन्दोस्तान में अकलीयतों (अल्पसंख्यकों) पर जुलम-ओ-सितम के बारे में मगरिबी मीडीया के झूटे प्रोपेगंडे की तरदीद की। ख़्याल रहे कि जिन लोगों ने इस प्रोग्राम के इनइकाद का एहतिमाम किया है, वो बीजेपी और हुक्मरां तबके के लिए नरम गोशा रखते हैं।

मुल्क-ओ-मिल्लत के अहम मसाइल पर मुशावरत के इजलास में गौर ओ खोज 

नई दिल्ली : आईएनएनएस, इंडिया 
हिन्दुस्तानी मुस्लमानों की वफाकी (संघीय) तंजीम ‘आॅल इंडिया मुस्लिम मजलिस’ मुशावरत की मजलिस-ए-आमला व मजलिस आम की छह रोजा मीटिंग में वतन-ए-अजीज की सियासी, मआशी और समाजी सूरत-ए-हाल बिलखसूस मिल्लत-ए-इस्लामिया को फिरकापरस्त अनासिर के जरीया मुख़्तलिफ तरीकों से निशाना बनाए जाने पर तशवीश का इजहार करते हुए कहा कि इस नाजुक और पुर आशोब दौर में मुशावरत (काउंसलिंग) का किरदार बहुत अहम है, ये बात इफ़्तिताही कलिमात (स्वागत भाषण) में सदर आॅल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत एडवोकेट फिरोज अहमद अंसारी ने जिम्मादारान और अराकीन का पुरजोश खैर-मक़्दम करते हुए कही। 
    उन्होंने कहा कि इस वक़्त तमाम मिल्ली जमातों और शख्सियात को एक प्लेटफार्म पर आकर एक मुशतर्का (सा­ाा) और मजबूत आवाज बनना होगा। उन्होंने कहा कि मुशावरत किसी खास गिरोह या जमात की तंजीम नहीं है, बल्कि ये मिल्लत-ए-इस्लामीया के एक एक फर्द की वफाकी तंजीम है। लिहाजा इसकी हिफाजत करने और इस मुस्तहकम (स्थिर) बनाने की जिÞम्मेदारी मिल्लत के हर फर्द की है। उन्होंने मिल्लत-ए-इस्लामीया हिंद से अपील करते हुए कहा कि हमारे मुल्क में इन्सान दोस्ती और भाईचारा की रिवायत सदीयों से मौजूद है, लेकिन फिरकापरस्त अनासिर अपने नापाक सियासी अजाइम की खातिर मुल्क में आपसी भाईचारा और फिरकावाराना हम-आहंगी को तार-तार करने की कोशिशें और साजिÞशें कर रहे हैं। लिहाजा हम सबको मिलकर, मुत्तहिद होकर मुसबत तौर पर और पूरी मजबूती के मुसलसल जद्द-ओ-जहद करनी होगी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने