Top News

कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की

गोवंश को आटे की लोई खिलाई गई
नमक और आटे का घोल पिलाया गया


दुर्ग।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार द्वारा हरेली के मौके पर गोवंश को छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार आटे की लोई खिलाई गई। साथ ही कृषि यंत्रों की पूजा की गई। गौरतलब है कि हरेली अमावस्या किसानों के लिए कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी जाती है। किसान कामना करने हैं कि कृषि कार्य के दौरान कृषि में उपयोग होने वाला कोई भी यंत्र खराब न हो, फसल की बुवाई समय में हो और रोपाई पश्चात फसल अच्छी हो। इस मौके पर गोधन की भी पूजा की जाती है। बैलों को महुआ खिलाया जाता है साथ ही नमक और आटे का घोल पिलाया जाता है ताकि गोधन मजबूती के साथ खेत का कार्य कर सकें। हरेली पर यादव समाज के लोग सभी घरों में नीम की पत्ती लगाते हैं ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी या रोग उस घर में ना आए। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने