Top News

ब्रिटिश एयरवेज : एयर होस्टेज चाहे तो ड्रेस के तौर पर हिजाब पहन सकेंगी

7 जीअकादा 1444 हिजरी
इतवार, 28 मई, 2023
-------------------------
ब्रिटिश एयरवेज : एयर होस्टेज चाहे तो ड्रेस के तौर पर हिजाब पहन सकेंगीE British Airways: Air Hostess can wear hijab as a dress if she wants

लंदन : आईएनएस, इंडिया
 
बर्तानिया की कौमी (राष्ट्रीय) फिजाई कंपनी ब्रिटिश एयरवेज (बीए) ने अपनी नई वर्दी मुलाजमीन में तकसीम करना शुरू कर दिया है। बर्तानवी फिजाई कंपनी की वर्दी में गुजिशता करीबन बीस साल में ये पहली बड़ी तब्दीली की गई है। इसमें मर्दों के लिए थ्री पीस सूट और खवातीन के लिए कई इखतियार (आॅपशन्ज) दिए गए हैं। 
    नई वर्दी के आप्शन में खवातीन अमले के लिए एक जदीद (आधुनिक) जंप सूट मुतआरिफ (परिचित) करवाया गया है जो किसी भी एयर लाईन में इससे पहले नहीं करवाया गया है। इसके अलावा नई वर्दी में एयर होस्टेज के लिए हिजाब का आॅप्शन और आस्तीन वाली शर्ट का आप्शन भी है। यानि ब्रिटिश एयरवेज की एयर होस्टेज चाहें तो हिजाब या आस्तीन वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं। नई यूनिफार्म सबसे पहले ब्रिटिश एयरवेज के इंजीनियर्ज और ग्रांऊड अमला पहनेगा। उसके बाद जहाज का अमला (केबिन क्रू), पायलट और चेक इन एजेंट्स नई वर्दी पहनेंगे। 
    ब्रिटिश एयरवेज के अमले में शामिल खवातीन जंप सूट पहन सकेंगी। कंपनी के इंजीनियर्स और ग्रांऊड स्टाफ ने आसान रसाई (एप्रोच) वाली जेबों और टच स्क्रीन टेक्नोलोजी के कपड़े वाले दस्तानों के इजाफे की दरखास्त की थी। उनके इस तकाजे की रोशनी में वर्दी के डिजाइन में मुतअद्दिद तरामीम (कई बदलाव) किए गए हैं। ब्रिटिश एयरवेज की नई वर्दी में रिवायती रंगों को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा ताजा मजमुए में नेवी ब्ल्यू और सुर्ख़ रंग भी शामिल है। 
    मर्दों के लिए तैयार थ्री पीस सूट के साथ-साथ खवातीन का लिबास, स्कर्ट, पतलून और जदीद जंप सूट सभी इसी रंग में होंगे। ब्रिटिश एयरवेज का कहना है कि नई वर्दी के रंग जहाज के पर के ऊपर हवा की नकल-ओ-हरकत से मुतास्सिर (प्रभावित) हंै जबकि हिजाब को सकाफ़्ती (संस्कृति) और मजहबी जजबात का एहतिराम करते हुए आराम और सहूलत के लिए डिजाइन किया गया है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने