6 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
27 फरवरी 2023
रायपुर : इजलास में शामिल होने आए मशहूर शायर और कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात हुई। इस मौके पर मदरसा बोर्ड, छत्तीसगढ़ के सचिव इम्तियाज अंसारी भी साथ मौजूद थे। उन्होंने मर्कजी हुकूमत से छग के मदरसों के लिए मिलने वाले फंड पर लगी रोक की शिकायत की। जिस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने इसके लिए जाती तौर पर कोशिश करने और इसे ऐवान में उठाने की बात कही।