Top News

सुंदरगढ़ में बन रहा हिन्दोस्तान का सबसे बड़ा हाकी स्टेडियम


राउरकेला : 
सुंदरगढ़ जिले में 20,000 शायकीन (दर्शकों) की गुंजाइश वाला मुल्क का सबसे बड़ा हाकी स्टेडीयम बनाया जा रहा है। उड़ीसा के कबाइली इलाके में बनने वाले इस स्टेडीयम का नाम बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हाकी स्टेडीयम रखा गया है और ये अक्तूबर तक तैयार हो जाएगा। एफआईएच मेंस हाकी वर्ल्ड कप के मैचेज अगले साल जनवरी में इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडीयम में 15,000 शायकीन की गुंजाइश है लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान बिरसा मुँडा स्टेडियम में टोकियो ओलम्पिक्स की कांसी का तमगा जीतने वाली हिन्दुस्तानी टीम की हिमायत के लिए 20,000 शायकीन मौजूद होंगे। राउरकेला शहर के मुजाफात में स्टेडीयम की तामीर का काम गुजिश्ता साल जून में शुरू किया गया था। स्टेडीयम की तामीर पर 200 करोड़ रुपय खर्च हो रहे हैं। उड़ीसा के महकमा खेल के मुशीर सौगत सिंह ने बताया कि ये हिन्दोस्तान का सबसे बड़ा हाकी स्टेडीयम होगा हालांकि अभी तक एफआईएच (इंटरनेशनल हाकी फेडरेशन) ने इसकी तसदीक नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा कि अक्तूबर में इस स्टेडियम में प्री लीग के मैचेज कराने का मन्सूबा है।


संतोष ट्रॉफी जीतने वाली केराला टीम को रियासती हुकूमत देगी 1.14 करोड़ रुपय 

तिरुअनंतपुरम : केराला हुकूमत ने जुमा के रोज संतोष ट्राफी जीतने वाली रियासती फूटबाल टीम को 1 करोड़ रुपय से ज्यादा के नकद इनाम का ऐलान किया है। केराला ने फाईनल में बंगाल को पेनालटी शूट आउट में शिकस्त दी थी। वजीर-ए-आला की जेर-ए-सदारत काबीना की मीटिंग में टीम को कुल 1.14 करोड़ रुपय का नकद इनाम देने का फैसला किया गया। यहां जारी होने वाले एक सरकारी बयान के मुताबिक जीतने वाली टीम के 20 खिलाड़ियों और हैड कोच को पाँच-पाँच लाख रुपय जबकि अस्सिटेंट कोच, मैनेजर और गोलकीपर को तीन-तीन लाख रुपय देने का फैसला किया गया

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने