रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।
- तिर्मीज़ी शरीफ
कांपीटीटिव एग्जाम के साथ रोजगार से जुड़े निसाब को लेकर की रहनुमाई
बैतुलमाल कमेटी ने किया एक रोजा ताअलीमी प्रोग्राम का कामयाब एहतेमाम
✅ मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन : भिलाई
बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से दी जा रही तरगीबी रकम से मुख्तलिफ स्कूलों में ताअलीम हासिल कर रहे 8 वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के बेहतर मुस्तकबिल के लिए ताअलीमी रहनुमाई का एहतेमाम किया। मुस्लिम कम्युनिटी हॉल, सेक्टर 6 में मुनाकिद प्रोग्राम में 59 तलबा के साथ उनके वालदैन और शहर के मोअज्जजीन मौजूद थे। गौरतलब है कि बैतुल माल कमेटी गुजिश्ता साढ़े तीन दहाईयों से महरूम कम्यूनिटी की तरक्की और ताअलीम की तशहीर के लिए सरगर्म है।
प्रोग्राम से खिताब करते हुए ताअलीम और सामाजी कामों में पेश-पेश रहने वाले खुसूसी लोगों ने तलबा व उनके वालदैन को स्कूल में पढ़ाए जा रहे सभी सब्जेक्ट के अलावा दीगर अहम मसलों के साथ ही कांपीटीटिव एग्जाम जैसे मौजूद पर जानकारी दी। एग्जाम में कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट की हौसला करने के साथ ही उन्हें रोजगार पर मबनी कोर्स की जानकारी भी दी गई जिससे वे बेहतर जिंदगी गुजार सकें।
मेहमाने खुसूसी भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग ने स्टूडेंट को बेहतर नंबर हासिल करने के गुर बताते हुए कहा कि किसी भी काबिल स्टूडेंट को मायूस होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि बैतुलमाल कमेटी काबिल स्टूडेंट्स की आला ताअलीम की जिम्मेदारी है।
इस दौरान खुसूसी तर्जुमान आरिफ खान, फाउंडर सीईओ इनोवेडास ने मुख्तलिफ सब्जेक्ट व कांपीटीटिव एग्जाम के लिए तलबा की रहनुमाई की। दीगर तर्जुमान कार्पोरेट ट्रेनर रोशन रिज़वी ने अपने खिताब में स्टूडेंट की हौसला अफजाई करते हुए कई मिसालें दी। उन्होंने कांपीटीटिव एग्जाम में नाकामी से मायूस होने व तनाव में आने की बजाए सरे नौ कोशिश कर कामयाबी हासिल करने कहा। शेख एकेडमी के डायरेक्टर शेख मुख्तार ने स्टूडेंट रहनुमाई करते हुए तलबा की बेहतरी के लिए हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिलाया।
बैतुलमाल कमेटी के अराकीन जावेद अहमद ने ज्यादा नंबर हासिल न कर पाने स्टूडेंट्स को रोजगार पर मबनी अलग-अलग कोर्स के मुताल्लिक कई जानकारी देते हुए बच्चों को अपना हुनर दिखाने का हौसला दिया। बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी, भिलाई के सदर हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने मुस्तकबिल में भी इस तरह का एहतेमाम किए जाने का भरोसा दिलाया। सेक्रेटरी अरमान बेग ने मेहमानों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।
प्रोग्राम को कामयाब बनाने में फाउंडर मेंबर अब्दुल हफीज़ व अब्दुल जाकिर खान, नायब सदर अलीम सिद्दीकी, सीनियर अराकीन सैयद आतिफ अली, अवध अहमद, इमरान बेग, मुहम्मद जावेद, शेख मुख्तार, शकील अहमद, एमआई खान, साहिल अहमद और फैजान हसन समेत दीगर ने कलीदी किरदार अदा किया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)