Top News

अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने खेल और ताअलीम के हुनरमंदों को एजाज से नवाजा

 रबि उल अव्वल, 1447 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा फर्ज़ नमाज़ अदा करने के बाद नफिल इबादत करके मुझसे इतना नज़दीक हो जाता कि मैं उससे मोहब्बत करने लग जाता हूँ।"
- सहीह बुख़ारी

bakhtawar adab, nai tahreek, read me
✅ नई तहरीक : भिलाई
अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से खेल और ताअलीम के शोब की हस्तियों को एजाज से नवाजा गया। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबि और टीचर्स डे के मौके पर सेक्टर-7, स्ट्रीट 10 में मुनाकिद प्रोग्राम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। 

bakhtawar adab, nai tahreek, read me


    सोसाइटी की डायरेक्टर अंजुम अली ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान समाजी और शकाफती प्रोग्राम भी हुए। बच्चों ने नात-ए-पाक का नजराना पेश किया। मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन, नाजिम-ए-आला मदरसा सरकार आला हजरत, फरीदनगर, हाफिज जाकिर रजा, मदरसा ताजदारे अहले सुन्नत, खुर्सीपार, हाफिज व कारी इमरान रजा, सदर व मुदर्रिस मदरसा ताजदार अहले सुन्नत, खुर्सीपार, मदरसा ताज उल उलूम रूआबांधा, मौलाना शमशेर अली, हाफिज नदीम रजा, हाफिज खलीलुल्लाह, सेक्टर-6, हाफिज अनवर फरीदनगर, हाफिज जमाल, मरोदा, हाफिज हसन मरोदा, हाफिज जीशान और हाफिज जुनैद ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद 000 की तालीम से जुड़ी बातें लोगों को बताईं।
    इस दौरान रियासती सतह से लेकर कौमी सतह तक मुख्तलिफ खेलों में शहर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और कोच को एजाज से नवाजा गया। वहीं 8 वीं से 12 तक पढ़ाई में बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहिरा करने वाले 50 से जाईद बच्चों की हौसला अफजाई की गई। तकरीब में नात शरीफ पड़ने वाले बच्चों के अलावा मदरसे के बच्चों को भी एजाज से नवाजा गया। 
    इस मौके पर हाजी सैयद अनवर अली, मुजीब, समी़र, फैजान, सैयद जमशेद अली, आरिफ खान, सगीर खान, हाफिज अनवर और शौकत इक़बाल ने खुसूसी तौर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। अखीर में मुल्क के लिए अमन व सलामती की दुआएं की गई। 
    तकरीब में अल मदद सोसाइटी की शबाना सिद्दीकी, फरहीन नाज़, कैसर इक़बाल, जुल्फी, नीलोफ़र सगीर, शिरीन, फ़रीदा अली, कौसर खान, शाहीन खान, आलिया यासमीन, शमीम अशरफी, रानी खान, रुबीना, फरहीन, सायरा, साबरा, दरख्शां अंजुम, दिलशाद, डॉ. अमरीन, शिरीन, बिलकिस, लीना तज़मीन, एसएन शेख तहसीन, अलीज़ा, रिहाम और राहिल समेत कसीर तादाद में ख्वातीन और बच्चों ने शिरकत फरमाई। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने