Top News

जिला उपभोक्ता आयोग में अब होगी ई-हियरिंग

अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने किया वर्चुअली शुभारंभ 
डिजीटल सुनवाई मामले में छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य


jila upbhokta forum, conjumer forum, nai tahreek

नई तहरीक : दुर्ग  

जिला उपभोक्ता आयोग में ऑन लाईन माध्यम से मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। 14 अगस्त को माननीय अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया द्वारा ई-हियरिंग का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। 

jila upbhokta forum, conjumer forum, nai tahreek


इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी व सदस्य राज्य उपभोक्ता आयोग प्रमोद वर्मा, मोना चौहान ज्वांन्टर रजिस्ट्रार छग राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर, डाकेश्वर शर्मा, अध्यक्ष एवं सदस्य निरूपमा प्रधान व अनिल अग्निहो़त्री, जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर, ने वर्चुअली उपस्थिति दर्ज कराई। 
    अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता आयोग ने वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से प्रकरणो के शीघ्र निराकरण की उम्मीद जगाई। उन्होंने कहा, डिजिटल पहल के तहत पक्षकार और अधिवक्ता घर बैठे ही मोबाईल और कम्प्यूटर के माध्यम से आयोग की सुनवाई में शामिल हो संकेगे। इस सुविधा से विशेषकर ग्रामीण व दूर दराज क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को लाभ मिलेगा। इससे समय, श्रम व संसाधनो की बचत होगी। 
    न्यायमूर्ति श्री चौरड़िया ने आगे कहा कि ई-फायलिंग पहले से ही प्रदेश के सभी जिला आयोगो मे उपलब्ध थी। अब ई-हियरिंग जुड़ने से छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां सभी जिला उपभोक्ता आयोगो में डिजिटल सुनवाई की सुविधा आरंभ हो जाएगी। दुर्ग 16 वां जिला उपभोक्ता आयोग है, जहाँ अब ई-हियरिंग से मामलो की सुनवाई किए जाने की सुविधा उपलब्ध है।
न्यायमूर्ति श्री चौरड़िया ने कहा कि इसके लिए राज्य शासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होने मिडिया एवं अधिवक्ताओ से अपील की वे ई-हियरिंग की जानकारी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगो में जागरूकता लाएं एवं जिला आयोगो को सहयोग प्रदान करे।  
    इस दौरान जिला आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार ने वर्चुअल सुनवाई की महत्ता के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि छग राज्य आयोग के निर्देशानुसार जिले में ई-फायलिंग से प्रकरणो की प्रस्तुती हो रही है। उन्होंने कहा, ई-हियरिंग से सुनवाई का अभूतपूर्ण निर्णय भविष्य में एक युगातंकारी कदम सिद्ध होगा। उन्होंने कहा, जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां इस वर्चुअल हियरिंग का लाभ उपभोक्ताओ को निश्चित ही प्राप्त होगा।     
    कार्यक्रम मे एक प्रकरण विक्रम लखोटिया मामले के पंजीयन की सुनवाई राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चौरड़िया, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य प्रमोद वर्मा, रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी की वर्चुअल उपस्थिति में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार सदस्यगण नीलू ठाकुर संध्या बाजपेई द्वारा की गई जिसमें परिवादी विक्रम लखोटिया सहित उनके अधिवक्ता अनुराग ठाकर ने अपना तर्क प्रस्तुत किया।   
    वरिष्ठ अधिवक्तागण एलके जोशी, अमित सरकार, समीर साठे, मनोज शुक्ला एवं मनोज दुबे ने ई- हियरिंग की आवश्वयकता महत्ता एवं भविष्य की चुनौतियो के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिवक्तागण, पक्षकारगण, जिला उपभोक्ता आयोग की अधीक्षिका सुनीता सुखदेवे, स्टेनोग्राफर शमशाद अहमद, नाजिर एनजी जोस, संजय पाठक, दशरथ बंजारे, सोनल यादव एवं स्टाफ उपस्थित था।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने