✒ मकबूजा बैतुल मुकद्दस : आईएनएस, इंडिया
इसराईल ने धमकी दी है कि जब वो गजा पर हमला करेगा तो हम्मास के हर रुक्न (सदस्य) को मौत का सामना करना होगा। दरअसल इसराईल के निशाने पर हम्मास के दो मुल्जिम सरे फेहरिश्त हैं, इनमें एक फौजी हिक्मत-ए-अमली करने वाले मुहम्मद जैफ और सियासी रहनुमा यहया सँवार हैं। इसराईल के मुताबिक 7 अक्टूबर को हम्मास की जानिब से इसराईल पर किए गए हमले के पीछे इन्हीं का दिमाग काम कर रहा है। मुहम्मद जैफ पहले ही इसराईली या फलस्तीनी जेलों में वक़्त गुजार चुके हैं और उन पर कई बार कातिलाना हमला हो चुका है। मुहम्मद जैफ के अलावा हम्मास के सीनियर रहनुमा यहया संवर है, जिनकी तलाश गजा की पट्टी में इस दफा बहुत गजबनाक होगी।
लफ़्जी जंग में जो कि अनकरीब जमीनी हमले की तरफ जा रही है, इसराईल ने कहा है कि सँवार एक चलता-फिरता मुर्दा है। इसराईल के मुताबिक हम्मास के जंगजूओं ने तकरीबन 1400 अफराद को हलाक और 200 से ज्यादा को अगवा कर लिया है। 75 साल कब्ल इसराईल के वजूद में आने के बाद से ये अब तक का बदतरीन हमला है। हम्मास के मुताबिक इसराईल ने हम्मास के हमलों का जवाब गजा पर बमबारी से दिया है जिसमें 3,700 से जाइद अफराद हलाक हो चुके हैं। इसराईल के वजीर-ए-दिफा (रक्षा मंत्री) कहा कि हम्मास के पास दो ही रास्ते हैं, कत्ल हो जाएं या गैर मशरूत (निशर्त) तौर पर हथियार डाल दें। इसके अलावा कोई तीसरा आॅप्शन नहीं है।
इस्लामी गु्रप खौफजदा नहीं
उधर हम्मास के तर्जुमान ने जवाब दिया है कि फलस्तीनी इस्लामी ग्रुप खौफजदा नहीं है। गजा से बाहर सिक्योरिटी जराइआ ने कहा है कि जैफ और सँवार को उन सुरंगों में ढूंढना मुश्किलतरीन काम होगा जो ं जो सरहद के करीब कम्यूनिटीज और फौजी अड्डों पर वहशयाना हमलों के बाद शुरू हुई बमबारी की मुहिम के खिलाफ बनाई गई है और जिसने इसराईल को अंदर तक हिला कर रख दिया है और जहां मुहम्मद जैफ और संवर के जोड़े ने साय की शक्ल में काम करते हुए बरसों गुजारे हैं। 61 साला सँवार 2017 में इस्माईल हनिया के हम्मास तहरीक का सुप्रीम लीडर बनने के बाद गजा में हम्मास के रहनुमा मुंतखब हुए थे।
रफा क्रासिंग के जरीया इमदादी ट्रक गजा में दाखिल होना शुरू
काहिरा : इन्सानी इमदाद से लदे ट्रक रफा क्रासिंग के जरीये गजा की पट्टी में दाखिल होना शुरू हो गए। कतर के सरकारी टीवी की फूटेज में देखा जा सकता है कि सामान से लदे ट्रक गजा में दाखिल हो रहे हैं। राइटर्ज ने सिक्योरिटी जराइआ और एक इमदादी कारकुन का हवाला देते हुए बताया कि अदवियात (मेडिसिन) ले जाने वाले ट्रक तैयार किए जा रहे हैं और सरहदी अमला क्रासिंग के मिस्र की तरफ मौजूद है।
फलस्तीन की हिमायत में सिडनी में एहतेजाजी मार्च
आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी मेंं हजारों अफराद ने मार्च में हिस्सा लिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक रैली में कुछ मुजाहिरीन ने यहूदी मुखालिफ नारे लगाए। फलस्तीन एक्शन ग्रुप ने बताया कि आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में मुनाकिद मार्च में तकरीबन 15 हजार फराद ने शिरकत की। उन्होंने अपने हाथों में फलस्तीनी झंडे हुए थे और नारे लगा रहे थे-‘फलस्तीन कभी खत्म नहीं होगा।’ पुलिस और घोड़े पर सवार आफिसरान रैली के आसपास गशत कर रहे थे। शहर की सड़कें बंद कर दी गई थीं और पुलिस का एक हैलीकाप्टर फिजा से जायजा ले रहा था।
हम अपनी सरजमीन पर ही रहेंगे
फलस्तीनी सदर महमूद अब्बास ने काहिरा अमन समिट में कहा है कि हम यहां से नहीं जाएंगे, हम अपनी सरजमीन पर ही रहेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मिस्र में कान्फें्रस जारी है जबकि इसराईल गजा पर जमीनी हमला करने की तैयारी कर रहा है। गजा की वजारत-ए-सेहत ने बताया कि इसराईल के हमले में अब तक 4 हजार 100 से जाइद अफराद जांबाहक हो चुके हैं। कैनेडीयन वजीर-ए-आजम ने इसराईल-हम्मास तनाजा के हवाले से सऊदी वली अहद मुहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की है। दोनों रहनुमाओं ने शहरियों की हिफाजत और मुतास्सिरा इलाकों तक इन्सानी हमदर्दी की रसाई (पहुंच) को यकीनी बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
इजराईली वजीरे आजम ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी
इसराईली वजीर-ए-आजम बेंजमिन नेतन्याहू ने गजा में कामयाबी हासिल करने तक लड़ाई जारी रखने का अज्म किया है। उन्होंने अपनी फौज की जानिब से बमबारी और हमले ना रोकने की चेतावनी दी है। उधर गजा में इंटरनेट सर्विसिज मुतास्सिर हो गई है।