Top News

यूपीएससी के सिविल सर्विसेज इमतिहान में जामिआ आरसीए के 23 तलबा को मिली कामयाबी

 8 जीअकादा 1444 हिजरी
पीर, 29 मई, 2023
--------------------- 
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 
जामिआ मिलिया इस्लामीया, नई दिल्ली की रिहायशी कोचिंग एकेडमी आरसीए में कोचिंग और तर्बीयत हासिल करने वाले 23 उम्मीदवारों को यूपी एससी के सिविल सर्विसेज इमतिहान 2022 में बेहतरीन कामयाबी मिली है। इनमें से कुछ को एआईएस और आईपीएस मिलने की उम्मीद है, और बाकी को उनकी दर्जाबंदी और इंतिखाब के मुताबिक आईआरएस, आॅडिट और एकाऊंट सर्विस, आईआरटीएस ग्रुप की दीगर मुताल्लिका खिदमात हासिल होने का इमकान है। 12 मुंतखब उम्मीदवारों में से 12 लड़कियां हैं। 
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज इमतिहान में जामिआ आरसीए के 23 तलबा को मिली कामयाबी, 23 students of Jamia RCA got success in UPSC Civil Services Examination
    प्रोफेसर नजमा अखतर, वाइस चांसलर, जेएमआई ने कहा कि जामिआ आरसीए की साल ब साल सिविल सर्विसेज के इमतिहानात के लिए तलबा को तर्बीयत देने में मुसलसल कारकर्दगी यूनीवर्सिटी के लिए बड़े फखर और इतमीनान की बात है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले सालों में बेहतर नताइज की तवक़्को है। उन्होंने तलबा को मुबारकबाद देने के लिए आरसीए का दौरा किया। प्रोफेसर अखतर जाती तौर पर क्लासेस की निगरानी और रहनुमाई करती रही हैं, और आरसीए को बेहतरीन काम करने के लिए हर तरह की मदद फराहम करती रही हैं। 
    उन्होंने तमाम तलबा और उनके अहले खाना को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने प्रोफेसरों की तारीफ की। खासतौर पर आबिद हलीम, प्रोफेसर इंचार्ज आरसीए की उनकी लगन और खिदमात के लिए तारीफ की। 2010-11 से लेकर 2023 तक आरसीए ने 270 से ज्यादा सिविल सर्वेंट तैयार किए हैं, जिनमें बहुत से आईएसएस, आईएएस और आईपीएस हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने