यह पहला मौका, जब रायपुर में सेंटर बना
इससे पहले तक स्टूडेंट्स को मुंबई जाना पड़ता था
रायपुर : छत्तीसगढ राज्य हज कमेटी की जानिब से सनीचर को प्रोफेसर जेएन पांडेय शासकीय बहुउददेशीय विद्यालय में हज कमेटी आफ इंडिया की हिदायत पर साल 2022-23 के लिए यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग व गाडेंस सेल के लिए एंटेÑंस इम्तेहान का एहतेमाम किया गया। इम्तेहान में 17 तुलबा ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया (मुंबई) में यूपीएससी की जानिब से मुनाकिद की जाने वाल आईएएस व इंडियन अलाइड सर्विसेस इम्तेहान में भाग लेने के ख्वाहिशमंद स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग व गाडेंस सेल चलाया जाता है। मजकूरा बाला सेल में साल 2022-23 के लिए सूबा के लिए सनीचर को मुल्कभर में कुल 13 जगहों पर एंटेंस इम्तेहान का एहतेमाम किया गया। इम्तेहान में भाग लेने के लिए सूबा छत्तीसगढ़ के ख्वाहिशमंद स्टूडेंट्स के लिए राज्य हज कमेटी की कोशिश रायपुर में सेंटर तय करवाया गया। यह पहला मौका है, जब सूबा छत्तीसगढ़ में इस इम्तेहान का एहतेमाम कराया गया। इसकी वजह से स्टूडेंटस को काफी सहूलत हुई। इससे पहले यह इम्तेहान मुंबई में होता था जिसके लिए स्टूडेंट्स को मुंबई जाना पड़ता था। इम्तेहान का एहतेमाम प्रोफेसर जेनएन पांडेय शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय के प्राचार्य एमआर सावंत व सहयोगी शिक्षकों की जानिब से पूरा किया गया। इस मौके पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन खान, सेके्रटरी साजिद मेमन, हाजी जफर अमजद, हज कमेटी आफ इंडिया से आए सुपरवाईजर वसीम अहमद व राज्य हज कमेटी के मुलाजमीन मौजूद थे।