मोहम्मद हासम अली : अजमेर
जिला प्रशासन की जानिब से ‘सर्वधर्म सद्भाव रैली’ निकाली गई। सुभाष उद्यान से निकली रैली सोनी जी की नसिया से होते हुए आगरा गेट, फवारा चौराहा, गंज तिराहा, देहली गेट, धानमंडी, दरगाह ख्वाजा साहब के बाहर से होते हुए नला बाजार,मदार गेट होते हुए गाँधी भवन चौराहा पहुंवकर इख्तेताम पजीर (समाप्त) हुई। रैली का जगह-जगह शहरवासियों ने फूल बरसाकार इस्तकबाल किया। रैली में सभी मजहब के ओहदेदारों सहित जिला कलेक्टर, एसपी और इंतेजामिया के ओहदेदार व मुलाजमीन के अलावा शहर के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। समाजसेवी रियाज अहमद मंसूरी व फरीद बन्दुकिया लोहार ने आगरा गेट चौराहे पर रैली पर फूल बरसाकर रैली में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया।
नदीम राष्टÑीय सचिव व तेलंगाना के इंचार्ज बनें
अजमेर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जानिब से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक महकमा के साबिक सदर नदीम जावेद को राष्ट्रीय सचिव और तेलांगना का इंचार्ज मुकर्रर किया गया है। जनाब जावेद की तकर्ररी पर शहर के कांग्रेसी रजाकारों ने खुशी जताते हुए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एसएम अकबर ने बताया कि नदीम जावेद को राष्ट्रीय सचिव और तेलांगना का इंचार्ज बनाए जाने पर अजमेर में मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया गया।
दिलशाद अंसारी, मोहम्मद रफीक शाह, साबिर अली, मुबारक हुसैन, फरीद खान, सलीम अब्बासी, मोहम्मद सुलतान खान, अमीर बेग, गुफरान आलम, शाकिर रहमान, रईस खान, हफीज अली, दिलावर अब्बास, इमरान हुसैन, शरफू मनिहार, हाजी अनवर सिद्धिकी, हाजी मोइजुद्दीन सहित सभी ने ख़्वाजा गरीब नवाज का शुकराना अदा किया।