मोहम्मद हासम अली : अजमेर
मोर्हरम उर्स की तैयारियों को लेकर कायड़ विश्रामस्थली पर जिला इंतेजामिया व दरगाह कमेटी की जानिब से जायरीन की सहूलत के लिए जारी तैयारियों को हतमी शक्ल दिया जा रहा है। विश्रामस्थली पर सफाई, पानी, बिजली, इलाज, डेयरी और साउंड जैसी बुनियादी काम मुताल्लिक महकमें की जानिब से अंजाम दिए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 15 बसें व एक दर्जन से जायद दीगर वाहन विश्रामस्थली पहुंच चुके हैं।
दरगाह कमेटी ने लिया इंतेजामात का जायजा
दरगाह कमेटी के सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, नायब सदर मुनव्वर खान देर शाम विश्रामस्थली पहुंचे। वहां उन्होंने जिला इंतेजामिया की जानिब से की जा रही तैयारीयों का जाएजा लिया।
आरजी दुकानों का अलाटमेंट जारी
उर्स को लेकर दरगाह कमेटी की जानिब से विश्रामस्थली में आरजी (अस्थाई) दुकानें बनाई गई हैं जिनका अलाटमेंट का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। सौ से जायद दुकानदारों ने अब तक अपनी दुकानें तरह तैयार कर ली है। एक अंदाज के मुताबिक कोरोना वबा के दो साल बाद मुनाकिद होने वाले मोर्हरम उर्स में पहले की तरह बड़ी तादाद में जायरीन शिरकत करने की उम्मीद की जा रही है।
अदा की जुमा की नमाज
मोहर्रम उर्स में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले जायरीन की तादाद को देखते हुए विश्रामस्थली पर जुमे की नमाज का एहतेमाम किया गया। जहां जायरीन की कसीर तादाद ने नमाजे जुमा अदा की। जिसके बाद मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए खुसूसी तौर पर दुआ मांगी गई।