यादव समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
समाज की विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण की मांग की
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के ग्रामीण अध्यक्ष एनखराम यादव ने ग्राम दमोदा में छत्तीसगढ़ के प्रथम योध्दा नर्तन (राऊत नाच) अखाड़ा, बांस गीत, राऊताईन हाँथा के संरक्षण, संवर्धन, सुधार, संस्कार एवं आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण शाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की मांग की। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को यादवों के पारम्परिक परिधान, खुरमी, पिताम्बरी गमछा और फुलेता पहनाकर छत्तीसगढ़ यादव समाज की विलुप्त हो रही संस्कृति का संरक्षण करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव, सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ काँग्रेस नेत्री रामकली यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, भूतिवर्धन यादव, हिमांशी यादव, दिपाली यादव सहित छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज दुर्ग ग्रामीण के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।