Top News

मुहर्रम का महीना शुरू, आज से 10 दिन तक होगा कर्बला के शहीदों का बयान

भिलाई। अंजुमन हुसैनिया खुर्सीपार का जिक्रे शोहदाये करबला का 10 दिन चलने वाला सालाना जलसा 31 जुलाई इतवार से शुरू हो रहा है। जलसे की सरपरस्ती महबूब उल उलमा हजरत अल्लामा मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी जिलानी करेंगे। 

अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी और मुश्ताक अली ने बताया कि 9 दिन तक हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीम अशरफ कादरी और हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जामी कमर आलिमी अजहरी करबला के वाकेयात बयान करेंगे। इलाहाबादी पंचायती ताजिया इमामबाड़ा सड़क-20 जोन-1 खुसीर्पार में होने वाले इस जलसे की कयादत गुलाम अहमद रजा नूरी और निजामत कमालुद्दीन अशरफी करेंगे।


जलसे में हाफिज इमरान, हाफिज व कारी खालिद नूरानी और मद्दाहे रसूल मौलाना मोहम्मद इसरार व मोहम्मद आमिर रजा खास तौर पर मौजूद रहेंगे। जलसे के एक हिस्से के तौर पर 4 अगस्त जुमेरात को दोपहर 2 बजे से मस्तूरात के लिए आलिमा की तकरीर का एहतेमाम किया गया है। मस्तूरात के लिए पर्दे का माकूल इंतजाम रहेगा।


वहीं 7 अगस्त इतवार को आले नबी, औलादे अली सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी जिलानी कौम से खिताब फरमाएंगे। 10 दिन रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक कुरान ख्वानी होगी। इसके अलावा रात तकरीर के बाद लंगर का एहतमाम रहेगा। जलसे में  अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से इस्तकबालिया प्रोग्राम भी होगा, जिसमें अंचल की तंजीमों व शख्सियतों को एजाज से नवाजा जाएगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने