Top News

फिर पांव पसार रहा कोरोना, मरीजों में 3 फीसद का इजाफा


नई दिल्ली :
हिन्दोस्तान में गुजिश्ता चंद दिनों से कोरोना वाइरस के इन्फेक्शन मामले में इजाफा देखने में आया है। जुमा की सुबह वजारत-ए-सेहत के जारी करदा आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक गुजिश्ता 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए केस में 2.98 फीसद इजाफा दर्ज किया गया है। इस दौरान कोरोना से 54 अफराद की मौत भी दर्ज की गई है।

आईआईटी मद्रास में दो दिन में 30 लोग मुतास्सिर

आईआईटी मद्रास में मजीद 18 लोग कोरोना वाइरस से मुतास्सिर पाए गए हैं। जुमेरात से अब तक 30 लोग कोरोना पोजीटीव पाए गए हैं। रियास्ती सेहत के सेक्रेटरी ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें और कोरोना वाइरस प्रोटोकोल पर संजीदगी से अमल करें। उधर तमिलनाडू में मास्क ना पहनने पर जुर्माना आइद किया गया है। गुजिश्ता कुछ दिनों से दिल्ली, केराला, हरियाणा, उतर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वाइरस के केसिज में इजाफा हुआ है। तमिलनाडू के सेक्रेटरी डाक्टर राधा कृष्णन ने मास्क और कोविड हिफाजती इकदामात को अपनाने की अपील की है। 

छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर

दुर्ग। कोरोना वबा के सिलसिले में सूबा छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है। मंगल को जारी खबर के मुताबिक दुर्ग में कोरोना वबा से मुतास्सिर सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस हिसाब से दुर्ग जिला मंगल तक पूरी तरह कोरोना से निजात हासिल कर चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नही है।




Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने