Top News

काबुली दरबार में सालाना उर्स 13 मई से, तैयारियां शुरू

रमदान अल मुबारक, 1446 हिजरी 


  फरमाने रसूल ﷺ  

"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा किसी और चीज़ के जरिये मुझ से इतना करीब नहीं होता, जितना फर्ज़ इबादत के जरिये होता है।"
- सहीह बुखारी 

Salana urs, urs utsava

✅ नई तहरीक : दुर्ग

सालाना उर्स पाक कमेटी की गुजिश्ता दिनों मुनाकिद अहम मीटिंग में हजरत बाबा अब्दुर्रहमान शाह काबुली, रहमतुल्लाह अलैह, पुराना बस स्टैंड के सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव), साल 2025 को लेकर तबादला-ए-ख्याल हुआ। बैठक की सदारत प्रकाश देश लहरा, सदर सालाना उर्स पाक कमेटी ने की। 
    बैठक की शुरुआत में कमेटी के सीनियर नायब सदर अहमद खान, मुन्ना की अहलिया के इंतेकाल पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई। सदर प्रकाश देश लहरा ने साल 2024 के उर्स मुबारक कामयाबी पर कमेटी के अहलकारों व अराकीन के तंई शुक्रगुजारी का इजहार करते हुए साल 2025 में सालाना उर्स पाक की शुरुआत 13 मई से होने की जानकारी दी। 13 मई से शुरू होने वाली उर्सपाक की पांच रोजा तकरीब 17 मई तक जारी रहेगी।

काबुली दरबार में सालाना उर्स 13 मई से, तैयारियां शुरू

    बैठक से खिताब करते हुए उन्होंने कमेटी के अहलकारों व अराकीन के तंई इजहारे तशक्कुर करते हुए उनकी रजामंदी से काबुली बारगाह के काबुली आहाते नूर में डोनर के जरिये मयस्सर कराए गए मार्बल लगाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कुल 80,000 हजार रुपए खर्च हुआ। इसके अलावा उन्होंने इससे कब्ल भी सालाना उर्स पाक कमेटी के जरिये 10,0000 व 50000 रुपए दरगाह के तामीर फंड में देने की जानकारी दी। इस दौरान कमेटी के अहलकारों व अराकीन ने कुछ अहम सुझाव दिए जिस पर सदर देशलहरा ने रमजान उल मुबारक के बाद ईद मिलन प्रोग्राम मुनाकिद करने और सुझावो पर चर्चा करने की बात कही। 
    बैठक में राजेंद्र पाल सिंह भाटिया, पीयूष देश लहरा, रजा खोखर, हाजी साजिद महिंद्रा, हाजी इसराइल बेग शाद, अजय शर्मा, जाकिर अली, हुसैन खोखर, मोहम्मद असलम नाथानी, अफसर कुरैशी, मारूफ आलम, शेख असलम, पासी अली, नसीम फारुकी, हैदर अली, नदीम आजमी, शेख अब्बास, अकबर खान, शेख अतीक़, डॉ अशफ़ाक मिर्जा, मोनु पाल, जाहिद अली, शाहबाज खान, शब्बीर खान, शेख यूनुस, अमजद खान, शेख कासिम, ओवैस अली वगैरह मौजूद थे। बैठक की कार्रवाई रऊफ कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी ने चलाई व शुक्रगुजारी का इजहार यूनुस पटेल, सेक्रेटरी ने किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने