Top News

यौमे जम्हूरिया पर मआशरे ने जगह-जगह फहराया कौमी परचम

जामा मस्जिद सेक्टर-6 में फहराया तिरंगा, आईन की अहमियत की दी जानकारी 

✅ नई तहरीक : भिलाई


republic day, indepandence day, tiranga
    जामा मस्जिद, मुस्लिम कम्युनिटी हॉल, सेक्टर 6, के सामने सुबह 7 बजे तिरंगा झंडा फहराया गया। कौमी तराना और हुब्बुल वतनी गीतों के बाद फ्रीडम फाईटर्स कुर्बानियों को याद किया गया। इस दौरान  (आईन) संविधान की अहमियत बताई गई। हुब्बुल वतनी के नारों के साथ लोगों को कौमी फलाह के लिए नौजवानों को मोटीवेट किया गया। इस मौके पर हाफिज इकबाल अंजुम, इमाम-ओ-खतीब, जामा मस्जिद  भिलाई, एम आसिम बेग, सदर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट, सेक्रेटरी सैय्यद, अब्दुल हफीज़, सैय्यद आतिफ अली, तहूर पवार, हमीदुल्लाह सिद्दीकी, जमील कुरैशी, वजी अहमद, जफर जावेद, मुर्तुजा हुसैन, असदुद्दीन हैदर, अलीम सिद्दीकी, शाहिद खान, शेख वहीद, शमशेर खान, अब्दुल ज़ाकिर खान, अब्दुल कलाम खान, अरमान बेग, रकीब बेग, फ़राज़  अहमद, अज़हर रोमी, शमीम अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, एजाज परवेज़, इमरान खान, निजामुद्दीन खान, अनवर  मोअज्जिन, शमीम सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, ज़मीर अहमद, जमील, अशरफ बेग, शेख, साहिल और फैजान समेत मोअज्जिज हजरात मौजूद थे। 

कैंप-1 में बैनुल मजाहिब लोगों ने फहराया तिरंगा

tiranga, republic day, independence day

    76 वें यौमे जम्हूरिया के मुबारक मौके पर गौसिया मस्जिद, कैंप-1 के सदर मुकीम बेग ने मस्जिद कमेटी व मोहल्ले वासियों के साथ कौमी परचम फहराया। महुआ चौक पर तमाम मजाहिब के लोगों के साथ हाजी एमएच सिद्दीकी, सरदार मंगल सिंह, हैप्पी सिंह, मिर्जा अनवर बेग, मुन्ना खान, मेराज खान, शराफत, सोनू, शंकर,विद्दीचंद, बच्चो एवं मोहल्ले के लोगो ने कौमी तराने के बाद सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा नगमा पेश किया। इस मौके पर मिठाई, बिस्कुट और चॉकलेट बांट कर एक-दूसरे को यौमे जम्हूरिया बधाई दी गई।


सेक्टर-7 में खवातीन ने लगाया आनंद मेला 

    अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने सेक्टर-7 मार्केट के सामने मैदान में यौमे जम्हूरिया के मौके पर परचम कुशाई के बाद आनंद मेले के एहतेमाम किया। मेले की इफतेताह मुकामी पार्षद व महापौर परिषद के अराकीन लक्ष्मीपति राजू ने किया। मेले का मकसद खवातीन की जानिब से लघु उद्योग को बढ़ावा देना था जिसमें सभी समाज की खवातीन ने कपड़े, फूड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए गए। 
    अल मदद सोसाइटी की सदर अंजुम अली और सेक्रेटरी कौसर खान के साथ पूरी टीम ने आनंद मेला को कामयाब बनाने में खुसूसी किरदार अदा किया। वहीं अकलीयती कमेटी से अमन खान और फ़राज़ वगैरह की भागीदारी रही। देर शाम तक लोगों ने आनंद मेले का लुत्फ उठाया।  

हुसैनी सेना ने कलम, चॉकलेट और केक के साथ लोगों के बीच किया तिरंगा झंडा तकसीम


tiranga, republic day, independence day

    रायपुर : 
यौमे जम्हूरिया के मौके पर रायपुर जिला शहर हुसैनी सेना की जानिब से हुसैनी सेना के कौमी तर्जुमान सैयद मोहमद अशरफ, रियासती सदर डॉ नेहाल खान की मौजूदगी में मदरसों व झुग्गी बस्तियों के सैकड़ों बच्चों को कौमी परचम तिरंगा, पेन, चॉकलेट और केक तकसीम कर यौमे जम्हूरिया की मुबारकबाद पेश की गई। 
    इस मौके पर रायपुर महानगर सदर सूफी उवेश, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मोहम्मद अशफाक खान, कौमी दफ्तर इंचार्ज सैयद नवेद अशरफ, एहतेशाम हुसैन, जफर इकबाल, साजिद खान गुड्डा, साजिद कुरैशी गुड्डू, सलमान खान, शाहनवाज शानू, मोहम्मद शफीक खान समेत दीगर अहलकार मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने