✅ नई तहरीक : भिलाई
साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था "एकत्र" द्वारा रशियन कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7 में नव वर्ष के उपलक्ष्य में 4 जनवरी को साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय शायर मुमताज़ थे। अध्यक्षता साहित्यकार, लेखक, कवि एवं पूर्व कमिश्नर दुर्ग संभाग त्रिलोक महावर ने की।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों, कवियित्रियों, शायरों एवं गजलकारों ने शिरकत की तथा अपनी प्रस्तुति के निराले अंदाज से श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।
इनमें हाजी रियाज खान, युसुफ सागर, मुमताज़, रामबरन कोरी "कशिश", डॉ नौशाद अहमद सिद्दीकी, डॉ बीना सिंह, सबा ख़ान एवं शुचि भवि शामिल थे।
कार्यक्रम का आयोजन "एकत्र" संयोजक महेश कुमार विनोदिया ने किया एवं संचालन शुचि 'भवि 'ने अपनी गजल के आगाज़ से किया। अंत में अध्यक्ष त्रिलोक महावर ने सभी की रचनाओं की समीक्षा करते हुए अपनी कविता की सुंदर प्रस्तुति दी तथा नए वर्ष में प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि प्रेम अनमोल है, पूरा नया साल सबके लिए प्रेममयी हो, सभी प्रेम से लबालब रहे, खुश और आनंदित रहें। कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया। सगोष्ठी में मनोहर लाल, हरिकिशन सिंह केन, डॉ एके सिंह, बीआर वर्मा, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मधु विनोदिया, गीता लाल, जयंत भोसले और ऋषभ राज विनोदिया की उपस्थिति सराहनीय रही।