रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
कामिल मोमिन वो है, जो खुश अखलाक हो और घर वालों से नरम सुलूक करने वाला हो।
- तिर्मिज़ी
नए साल के मौके पर ग्राम बीरेभाठ, नंदिनी एयरोड्रम के पास वाके खानकाह भोलाईया में अकीदतमंदों ने दुआए खैर की और चादर शरीफ की जियारत के बाद आम लंगर में शामिल हुए।
बुधवार को सुबह 11 बजे से यहां इबादत और दुआओं का सिलसिला शुरू हुआ। शिजरा ख्वानी के बाद दुआए खैर की गई। नजर न्याज़ व अहले चिश्त को सलातो सलाम भी पेश किया गया। इसके बाद मझौली शरीफ़, उत्तर प्रदेश में बाबा सरकार व दादी अम्मा के उर्स के मुबारक़ मौके पर ८ जनवरी को पेश की जाने वाली चादर शरीफ की जियारत अकीदतमंदों ने की। आखिर में लंगर व तबर्रूक तक्सीम किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई।