✅ नई तहरीक : भिलाईसाई म्यूजिकल ग्रुप, इंडिया दुर्ग-भिलाई द्वारा मैत्री गार्डन प्रबंधन विभाग के सौजन्य से 5 जनवरी को मैत्री गार्डन में संयुक्त रूप से नववर्ष के उपलक्ष्य में यादें रफ़ी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाक्टर नवीन जैन, मुख्य प्रबंधक, उद्यानिकी विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र थे। अध्यक्षता ललित यादव, उपप्रबंधक ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डीएसपी शब्बीर खान, अमृत राज, चारामा एवं भिलाई के नामचीन गायक माइकल प्रसाद थे।
महान गायक मोहम्मद रफ़ी के 100 वें जन्मदिवस पर आयोजित यादें रफ़ी कार्यक्रम में साईं म्यूजिकल ग्रुप, इंडिया दुर्ग-भिलाई के डायरेक्टर हाजी साजिद मिर्जा ने बताया कि ग्रुप के चिरपरिचित दूरदर्शन कलाकार शारिक अली मन्नी, अनिल गुप्ता, सरोज दुबे, शब्बीर खान, सईद भाई, परवीन, अलका शर्मा व सुनील श्रीवास्तव आदि गायकों ने रफ़ी के नग़्मो को अपनी आवाज़ देकर याद किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से चारामा से सपरिवार पधारे अमृत राज, विशिष्ठ अतिथि, जाने माने गायक माइकल प्रसाद एवं अध्यक्षता कर रहे उपमहाप्रबंधक ललित यादव तथा साईं म्यूजिकल ग्रुप इंडिया, दुर्ग के डायरेक्टर हाज़ी मिर्ज़ा साज़िद बेग ने अपने चिरपरिचित अंदाज में रफ़ी साहब के गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत कर गार्डन में आए पर्यटकों का मन मोह लिया।
इसी तारतम्य में ग्रुप के कलाकारों ने ग्रुप के डायरेक्ट हाज़ी मिर्ज़ा साज़िद बेग एवं साथी कलाकार सईद भाई के जन्मदिन का जश्न कार्यक्रम स्थल पर केक काटकर मनाया। कार्यक्रम का संचालन रायपुर से आए छत्तीसगढ़ के जाने पहचाने मंच संचालक सादिक खान, शारिक अली मन्नी एवं सुनील श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से तथा आभार प्रदर्शन ग्रुप के डायरेक्टर हाज़ी मिर्ज़ा साज़िद बेग द्वारा किया गया। ये जानकारी साईं म्यूजिकल ग्रुप, इंडिया दुर्ग भिलाई के प्रवक्ता सुनील श्रीवास्तव ने दी।