रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
क्या मैं तुम्हें ये ना बता दूँ के जहन्नुम किस पर हराम है ? फिर फरमाया, जहन्नुम उस शख्स पर हराम है, जो लोगों के साथ नरमी और सहूलियत के मामले इख्तियार करें।
-तिर्मिज़ी
✅ नई तहरीक : अजमेर
हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लह अलैह के 813 वें सालाना उर्स मुबारक़ के मौक़े पर आम आदमी पार्टी के कौमी रहनुमा, दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के मेम्बर शहनाज़ हिन्दुस्तानी व कमेटी के चेयरमैन एफआई इस्माइली की कयादत में गुजिश्ता जुमेरात को ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पार्टी के कौमी को-आर्डिनेटर अरविन्द केजरीवाल, वजीरे आला आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, वजीर गोपाल राय, मंत्री इमरान हुसैन व स्पीकर रामनिवास गोयल समेत मुतअदिद वजीरों की जानिब से चादर पेश की गई। इस मौके पर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन समेत सात कारकुनों का एक वफद मौजूद रहेगा। वफद में मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफ़ा, परवेज़ नूर, वकार खान व सैय्यद आबिद वगैरह मौजूद थे।