पुराना बस स्टैंड में 25 जनवरी को आयोजन
देशभक्ति गीतों के अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित
✅ नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच एवम शहर के गायक कलाकारों द्वारा शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक देशभक्ति गीतों ऐ मेरे वतन के लोगों एवं मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी व गुलाब चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम के सहयोग से विगत 4 वर्षों से पुराना बस स्टैंड में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
नगर निगम की प्रशासक ऋचा प्रकाश चौधरी एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने इस वर्ष भी इस परंपरा को बनाए रखने की सहमति प्रदान की है। आचार संहिता लागू होने की वजह से कार्यक्रम रात 10 बजे तक ही चलेगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगो को प्रेरित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, पीयूष मनहरे, शरीक अली, गुलाब चौहान, हाजी मिर्जा साजिद बेग, जाहिद अली, हरीश सोनी, संजय लारोकर, संजय दुबे, मदन डोंगरे, दुर्गा भाई, मतीन भाई सहित अन्य गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। संचालन शमसुद्दीन थारानी करेंगे। मंच के उपाध्यक्ष दिनेश जैन, त्रिलोक सोनी, संजय खंडेलवाल ने इस अवसर पर शहर के संगीत प्रेमियों से आयोजन में उपस्थिति प्रदान करने की अपील की है।