शिवनाथ नदी तट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे : ईश्वर
✅ नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच द्वारा शिवनाथ नदी तट, महमरा घाट में शिवनाथ सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला लगाने विधायक गजेन्द्र यादव से गुहार लगाई है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि विगत कई वर्षों से शहरवासियों की इस महत्वपूर्ण मांग को वे उठाते आ रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व शासन के दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा के माध्यम से जल संसाधन विभाग द्वारा इसके लिए लगभग 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं इसके बावजूद इच्छाशक्ति के अभाव में अब तक इसे कार्यरूप में परिणित नहीं किया जा सका।ईश्वर ने कहा, लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ नदी तट को पर्यटन के रूप में विकसित कर शहरवासियों को मनोरंजन, पर्यटन के लिए सबसे बड़ी सौगात दी जा सकती है। छत्तीसगढ़ मंच ने विधायक गजेन्द्र यादव से इस दिशा में सक्रियता से पहल कर शिवनाथ नदी तट में लक्ष्मण झूला एवं तट का सौंदर्यीकरण करवाने की मांग की है।
मांग करने वालों में मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, गुलाब चौहान, रमन सिंह, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, बाबू भाई, जवाहर सिंह राजपूत, ललित वर्मा, अजय झग्गर साहू, गुरमीत सिंग, दिलीप सिंग सहित अन्य शामिल हैं।