Top News

हेमन्त व शमीम चेस इन स्कूल्स कमीशन के विशेष सदस्य मनोनित

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

चेस इन स्कूल्स कमीशन के चेयरमैन शिवा प्रसाद (तेलंगाना) द्वारा हेमन्त खुटे व अब्दुल शमीम को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के पायलट प्रोजेक्ट, चेस इन स्कूल्स कमीशन के विशेष सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है।
    छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि ऑल इंडिया चेस फेडरेशन का मकसद शतरंज को विद्यालयों में बढ़ावा देना तथा शतरंज की बुनियादी जानकारी प्राथमिक व मिडिल स्तर से ही स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराना है, ताकि आगे चलकर बच्चे शतरंज के माहिर खिलाड़ी बन सकें। 
    उल्लेखनीय है कि स्कूलों में शतरंज को बढ़ावा देने से जहां शतरंज के अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे, वही दिमागी खेल होने की वजह से पढ़ाई में भी फायदेमंद साबित होगा। इसे खेलने से एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग का एक्सरसाइज होता है। इसके नियमित अभ्यास से बच्चों का आईक्यू लेवल बढ़ेगा, बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ सोचने की क्षमता भी विकसित होगी।
    ज्ञात हो कि हेमंत खुटे अब तक 3500 से अधिक स्कूली बच्चों को निशुल्क शतरंज सीखा चुके है। खुंटे द्वारा स्कूली बच्चों के लिए शतरंज की एक दिग्दर्शिका भी तैयार की गई है जो जल्द ही प्रकाशित होने वाली है। उन्होंने चेस इन स्कूल्स के तहत लयबद्ध धुनों के साथ शतरंज गीत का ऑडियो व एनीमेशन भी बनाया है जिसे छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका कंचन जोशी ने अपनी मधुर आवाज दी है। 5 मिनट  के इस गीत में शतरंज की चालों व उसकी मारक क्षमता को बखूबी समझाया गया है। बच्चे गाने के जरिए भी शतरंज के दांव-पेंच को भली -भांति समझ सकेंगे। जियो सावन प्लेटफार्म में यह शतरंज गीत, गाने के साथ-साथ जियो ट्यून व रिंगटोन के रूप में भी लांच हुआ है।
    हेमंत व शमीम के मनोनयन पर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, प्रदेश महासचिव विनोद राठी, उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल व जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, दिनेश नलोंडे, एसके भगत, सहसचिव संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, सदस्य अनिल शर्मा, जवाहर सिंह राजपूत, अजय झग्गर साहू सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने