Top News

शैक्षणिक परिणामों पर जश्न के साथ हम बच्चों की समर्पण और मेहनत का करते हैं सम्मान : राकेश पारख

bakhtawar adab, nai tahreek
बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया 9 वां वार्षिक उत्सव 

नये-पुराने सदाबहार गीतों पर नौनिहाल बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति 
प्राचार्य व शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
 

✅ नई तहरीक : राजनांदगांव

शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहे बचपन प्ले स्कूल में 9 वां वार्षिक उत्सव नन्हें-मुन्ने छात्रों की खूबसूरत और रंगारंग नयनाभिराम प्रस्तुति के विगत दिनों संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बचपन प्ले स्कूल संस्था के डायरेक्टर राकेश पारख थे। अध्यक्षता प्राचार्य स्मृति द्विवेदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के सुनील गोलछा व टीकम सोनी थे। 
    बचपन प्ले स्कूल परिवार द्वारा संस्कारधानी राजनांदगांव के गौरव पथ पर स्थित स्व. गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक उत्सव यादगार रहा जहां प्ले ग्रुप से लेकर केजी 1, केजी 2 और क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के होनहार बच्चों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नयनाभिराम प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगा दिए जिसे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उनके परिजनों, अतिथियों एवं संस्था की प्राचार्य सहित शिक्षकों ने खूब सराहा। खास बात ये रही कि नौनिहाल बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित अतिथिगण और पालक लगातार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहें। 

bakhtawar adab, nai tahreek


शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही बचपन प्ले स्कूल

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की विधिवत् पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी,  केजी 1 और केजी 2 के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर शाला की सालभर की शैक्षणिक एवं विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने मां के गानों पर खूबसूरत नृत्य कर उपस्थित जन को भावुक कर दिया तो कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी के बच्चों ने मैजिक डांस कर अचरज में डाल दिया। इस अवसर पर अतिथियों एवं प्राचार्य ने विभिन्न कार्यक्रमों में सफल होने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया। 

छात्र-छात्राओं को मिलता है अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर : राकेश पारख 

वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन को लेकर स्कूल के डायरेक्टर व समारोह के मुख्य अतिथि राकेश पारख ने कहा कि वार्षिक उत्सव के माध्यम से हम न सिर्फ  शैक्षणिक परिणामों पर शानदार जश्न मनाते हैं बल्कि छात्रों की पढ़ाई के प्रति सालभर के समर्पण व मेहनत का उचित सम्मान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। 

    बच्चों के अंदर छिपी कला निखारने के साथ उनके भविष्य का बेहतर निर्धारण करना हमारी प्राथमिकता : स्मृति द्विवेदी

    प्राचार्य स्मृति द्विवेदी ने कहा कि मासूम बच्चों के अंदर छिपी कला को बेहतर ढंग से निखारने के साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्धारण करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान स्कूल की सालभर की शैक्षणिक गतिविधियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि सुनील गोलछा व टीकम सोनी ने भी वार्षिक उत्सव की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया। शाला की प्री प्राइमरी की एचओडी ज्योति शर्मा व प्राइमरी की एचओडी निधि दीक्षित के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन की संपूर्ण जानकारी स्मृति झा ने दी।

समारोह को सफल बनाने में इन्होंने दिया अहम योगदान 

बचपन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य स्मृति द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षिका ज्योति शर्मा, निधि दीक्षित, नेहा बंसोड़, स्मृति झा, अर्चना, स्वालेहा परवीन, ज्योति हरिहरणों, राहुल निर्मलकर, डिम्पल गंगवानी, कृष्णा पलना, आयुषी झा, अदिति मिश्रा, सृष्टि पांडेय, रिषिका सोनी, निकिता श्रीवास्तव, पुष्पांजलि शुक्ला, भूमिका व दीप्ति सहित पूरे स्टॉफ का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रगण एवं उनके पालकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने